छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी माध्यम महाविद्यालय का निरीक्षण

भवन का सौंदर्यीकरण, पार्किंग सहित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अम्बिकापुर 10 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शुक्रवार को केशवपुर          में संचालित संभाग का पहला स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय भवन के सौंदर्यीकरण, वाहन पार्किंग, शेड निर्माण, बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार निर्माण सहित फर्नीचर व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, क्लास रूम, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रयोगशाला, लाइब्रेरी ,आईटी लैब, स्टॉफरूम में फॉल सीलिंग लगाने व मंच की चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। महाविद्यालय भवन के बगल में बन रहे 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण में तेजी लाते हुए अगले 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के आसपास के जमीन पर लोगों द्वारा किए गए  अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप सरगुज़ा संभाग में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया है। यह महाविद्यालय अम्बिकापुर जनपद के ग्राम केशवपुर स्थित शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में संचालित है। वर्तमान में प्रथम वर्ष में कुल 137 विद्यार्थी अध्ययनरत है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित महाविद्यालय की प्राचार्य व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *