छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय से पुरष्कृत शाला पोटिया से ग्यारह बच्चो का एनएमएमएसइ में चयन

दुर्ग, मार्च 2023/स्वच्छ विद्यालय के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर दो बार से पुरस्कृत धमधा विकासखण्ड के शाला शासकीय मिडिल स्कूल पोटिया ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य सूची में अपना लोहा मनवाया है। यहाँ से कुल 11 बच्चों अंकित कुमार, खेमचंद यादव, संदीप कुमार, युगल किशोर साहू, युवराज साहू, भारती निर्मलकर, कशिश, लिलेश्वरी, पायल, शारदा और तारणी का चयन एनएमएमएसइ में हुआ है। विद्यालय की शिक्षिका मंजूषा डोंगरे एवं पवन सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ शिक्षिका रुक्मणि सोरी के अनुभव और प्रधानपाठिका दीपा आर्य के कुशल प्रबंधन एवं संचालन से सफलता की यह अटूट परम्परा अनवरत 10 वर्षाे से जारी है । अब प्रत्येक बच्चो को कक्षा बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *