छत्तीसगढ़

सखी वन स्टॉप सेंटर के 6 वर्ष हुए पुरे,1212 प्रकरण किये गये दर्ज 1161 का हुआ निराकरण

बलौदाबाजार,21 मार्च 2023/विपत्ति ग्रस्त महिलाओं को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन जिले में 10 मार्च 2017 से निरंतर किया जा रहा है। ‘‘सखी‘‘ वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य सभी आयु वर्ग की महिलाओं को घर के भीतर व बाहर घरेलु हिंसा, लैंगिक हिंसा, टोनही प्रताड़ना, आदि जैसे अपराधो के विरूद्ध एक ही छत के नीचे सलाह, संरक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करना है। सखी वन स्टॉप केन्द्र 24 घंटे 7 दिन निरंतर सेवा हेतु तत्पर है। केन्द्र द्वारा पीड़ित महिलाओं केा आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श,काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता एवं आश्रय प्रदान किया जाता है। केन्द्र प्रशासक कु तुलिका परगनिहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सखी वन स्टॉप सेेंटर में फरवरी 2023 तक 1212 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 1161 प्रकरण निराकृत कर 51 प्रकरण लंबित है, वर्तमान तक 478 पीड़िताओं को आश्रय सुविधा, 183 पुलिस सुविधा, 272 चिकित्सा सुविधा, 94 विधिक सुविधा उपलब्ध करवाया जा चुका है। वर्तमान तक 602 काउंसलिंग किया गया है, जिसमें से कई प्रकरणों में काउंसलिंग कर घरेलु विवाद से अलग हुए पति-पत्नि को एक किये जाने में सखी सेंटर की अहम भुमिका रही है एवं 52 भटकती अवस्था में मिली महिलाओं से 45 को उनके परिजन से मिलवाया गया अन्य महिलाएँ/बलिकाएँ को अन्य आश्रय गृह आश्रय हेतु भेजा गया। सखी वन स्टॉप सेंटर में सबसे अधिक दर्ज होने वाले प्रकरण घरेलु हिंसा से संबंधित है, जो कि 532 है, जिनमें से 359 पीड़िताओं को काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध करवाया गया है एवं 65 पीड़िताओं को आश्रय सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा मानसिक विक्षिप्ता से संबंधित 30 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनमें से 15 को चिकित्सकीय ईलाज हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर भेजा गया एवं अन्य पीड़िताओं को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार से परिक्षण करवाकर उनके परिजन के सुपुर्द करवाया गया। विगत 6 वर्षाें से केन्द्र प्रशासक कु तुलिका परगनिहा, परामर्शदाता श्रीमती कविता वर्मा, केस वर्कर ज्योति तांडी, तमन्ना जांगड़े, श्रीमती नीलम साहू, श्रीमती चंचल शर्मा, आई.टी.वर्कर सोनचंद घृतलहरे, बहुद्देशीय कार्यकर्ता पांचो साहु, अंजु पटेल, विद्या साहु एवं दिव्या कैवर्त्य सखी सेंटर में अपनी सेवाएं दे रही है। पीड़ित महिलाएँ सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क न. 7089383268 एवं महिला हेल्पलाइन 181(टोल फ्री नं ) के माध्यम से संपर्क कर सकती है। सखी वन स्टॉप सेंटर अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रही है एवं पीड़ित महिलाओं के लिए एक वरदान बनकर सामने आ रही है।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर रजत बंसल ने सखी सेंटर के 6 वर्ष पूरे होने पर सखी सेंटर के सभी कर्मचारियों को बधाई दिए है। उन्होंने कहा आप सभी इसी तरह पूरी लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करते है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने भी सखी सेंटर के 6 वर्ष होने पर शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *