छत्तीसगढ़

समय सीमा की बैठक सम्पन्न

जाति प्रमाण पत्र पंजीयन, धान उठाव के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देशमुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल मोड में रीपा का उद्घाटन, सभी आवश्यक तैयारी करें सुनिश्चित-कलेक्टर सुकमा 21 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के पंजीयन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने धीमी गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि सभी प्रमाण पत्रों को प्रिंट करके ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने से पहले ही सभी स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करें। साथ ही प्रत्येक कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रतिदिन न्यूनतम 40 आवेदनों का पंजीयन करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के उपार्जन केंद्रों से धान उठाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने धान उठाव के धीमी गति पर भी नाराजगी जाहिर की और मिलर्स को संबंधित उपार्जन केंद्रों से जल्द ही धान उठाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने छिन्दगढ़ विकाखण्ड के कोकावाड़ा, जैमेर, किन्दरवाड़ा में राशन भण्डारण और वितरण की जांच कराने के साथ ही मार्च अंतिम तक सभी स्टॉक क्लोजिंग करने के निर्देश दिए। कोण्टा विकासखण्ड के तारलागुड़ा, पोटकपल्ली, गुमोड़ी के पीडीएस दुकानों में भी राशन भण्डारण और वितरण की जांच करने कहा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को शिविर में चिहांकित दिव्यांगजनों का ऑपरेशन के लिए सूची बनाने के साथ ही पेंशन के लंबित प्रकरणों की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने कहा।
कलेक्टर ने रीपा से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा और सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी, अस्पताल, पीडीएस, स्कूल भवनों समेत अन्य भवनों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण तथा मरम्मत कार्य को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपयोगी सरकारी भवनों का चिन्हांकन कर अस्पताल, पीडीएस दुकानों के उपयोग में लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने नागाराम, तिम्मापुरम, गगनपल्ली में जल्द ही उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। साथ ही एल्मागुण्डा में हाट बाजार मोबाइल क्लीनिक की गाड़ी भेजकर आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने कहा। वहीं उन्होंने कामाराम में भी अस्पताल प्रारंभ करने के लिए भवनों का चिन्हांकन करने कहा। उन्होंने दूर दराज के गांवों से जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों के साथ ही उनके अटेण्डर को भी भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुपोषण केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को दाखिला करने के साथ ही केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए नियमित रूप से संचालन करने कहा।
बैठक में सौर सुजला के अकार्य पम्पों का मरम्मत, सौर लाइट के बेटरी का मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्यों, गोठानेां के साथ आवर्ती चराई में नियमित रुप से गोबर खरीदी जारी रखने, गोमूत्र खरीदी तथा लंबित देयकों का भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने गोठानों से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को विक्रय के लिए सभी सोसायटी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभागों के मांग के आधार पर वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध कराने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *