- कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ दिन से मल्टीएक्टीविटी शुरू कराने के दिए निर्देश
- गौमूत्र से बने जैविक कीटनाशक ब्रम्हाó का उपयोग स्कूलों के पोषण वाटिका एवं किचन गार्डन में करने कहा
- कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली
मोहला 22 मार्च 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ दिन से वहां मल्टीएक्टीविटी शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महती योजना है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रांे में लघु उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं, युवा एवं लघु उद्यमी को लाभ होगा। रीपा में मल्टीएक्टीविटी प्रारंभ होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। सभी संबंधित विभाग समन्वित तरीके से इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में गोबर की खरीदी निरंतर होती रहनी चाहिए। गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने वर्मी उत्पादन एवं विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौमूत्र से बने जैविक कीटनाशक ब्रम्हाó का उपयोग स्कूलों के पोषण वाटिका एवं किचन गार्डन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने पंजीयन करा लिया है, उसकी जानकारी ली। उन्होंने इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को मांग के आधार पर पौधे तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने चिटफंड कंपनी में निवेशकों को राशि वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड अपडेट करने शिविर लगाने कहा। भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम के तहत आदर्श गांव के अंतर्गत चिन्हांकित गांव को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गांव में आधार कार्ड, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के लिए कहा। उन्होंने अमृत सरोवर को अच्छे लोकेशन में निर्माण करने एवं गुणवŸाायुक्त कार्य बारिश के पहले पूरा करने के लिए कहा। अवैध नियमितीकरण के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्ड में गति लायें। जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड समय-सीमा में बनना चाहिए। उन्होंने इसके लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े सभी ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कैम्प लगाने के लिये कहा। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सी-मार्ट से सामग्री विक्रय, पोषण पुनर्वास केन्द्र, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।