विधायक ने दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाणपत्र वितरित किए
गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं यूनिक आईडी योजना के तहत आज समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग स्रोत केन्द्र मरवाही में खण्ड स्त्रीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 223 दिव्यांग्जनो का परीक्षण किया गया। जिसमे आस्थिबाधित 84, श्रावण बाधित 102, दृष्टि बाधित 30,सिकलसेल 07, का पंजीयन किया गया। शिविर में विधायक डॉ.के.के.ध्रुव ने दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाणपत्र वितरित किए।
शिविर में डॉ. बी. पी. चंद्रा सिविल सर्जन, डॉ. हेमंत कुमार तंवर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. रागनी मराबी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.कासिम हसन खान एवं डॉ. योगेश कोटवानी नाक कान गला विशेषज्ञ, श्री मोहन मुरली सोनी आडियोलॉजिस्ट, श्री परमजीत पैकरा लैब टेक्नेशियन के द्वारा प्रमाणीकरण एवं परीक्षण कर चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर को
समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री जे.के.श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, कोमल सोनी, विक्रम कोल, ताराचंद राठौर, राम सिंह उपस्थित रहे।
यहां उल्लेखनीय हैं की जिला स्थापना के बाद नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. ई. नागेश्वर राव के विशेष प्रयास से पहली बार खण्ड स्त्रीय दिव्यांग प्रमाणिकरण शिविर के लिऐ नाक कान गला विशेषज्ञ एवम आडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की गई, जिससे मूकबधिर एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनो का परिक्षण कर चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया जा सका।