छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की फरियाद

96 लोगो ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश      जांजगीर-चांपा 27 मार्च 2023/ जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 96 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बारी-बारी से आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्राम तागा निवासी श्री गेन्दलाल साहू फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने का आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में पावरग्रीड का निर्माण किया गया है तथा पावरग्रीड का अतिरिक्त मिट्टी निकाल कर उनके खेत में डंप किया गया है। जिस कारण 2015 से फसल नहीं ले पा रहा हूं। आवदेक किसान की बातो को सुनकर कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर को जनदर्शन में पहुंचे किसान के अलावा ऐसे अन्य किसान जो इस नुकसान से प्रभावित हो रहें हों उनकी भी जांच कराते हुए जानकारी उपलब्ध कराते हुवे उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
      इसी प्रकार तहसील जांजगीर निवासी विमला बाई द्वारा उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से घर निर्माण कार्य को रोके जाने का आवेदन, तहसील जांजगीर निवासी हरप्रसाद राठौर द्वारा खसरा पांचशाला का नकल प्रदान किये जाने, नैला निवासी श्री नथमल अग्रवाल द्वारा छत के ऊपर से गुजरने वाले 11 किलोवाट तार में केबल वायर लगाये जाने, ग्राम पंचायत नरियरा की प्रिंयका बंजारे द्वारा राशनकार्ड बनाये जाने, बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पनोरा निवासी श्री चैतराम धनवार और कुमरीमा बाई द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाए जाने संबंधी, ग्राम बनारी निवासी श्री रामचरण धीवर द्वारा नल जल योजना का लाभ दिलाए जाने, सारागांव तहसील के ग्राम कमरीद निवासी श्री दामोदर कश्यप द्वारा भूमि सीमाकंन करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार आज जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *