छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने प्रशिक्षण में बताई सर्वेक्षण की बारीकियां

15 अप्रैल तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का प्रशिक्षण सबसे पहले सरगुज़ा जिले में

अम्बिकापुर, मार्च 2023/
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सोमवार को राजमोहनी देवी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण में अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण की बारीकियां बताने के साथ ही 15 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रदेश में सबसे पहले सरगुज़ा जिला में किया गया। प्रशिक्षण किसी भी कार्य के लिए महत्वपूर्ण होता है। प्रशिक्षण में जितनी गंभीरता से समझेंगे उतनी ही आसानी से सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कर पाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के सम्बन्ध में समझ को परखने के लिये सर्वेक्षण के सम्बन्ध में प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखण्ड अधिकारी लगातार सुपरवाइजरों व प्रगणकों के साथ गांव का भ्रमण कर कार्य का निरीक्षण करेंगे। 1 अप्रैल 2023 से गांव में सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा। जिस गांव में सर्वेक्षण के कार्य प्रगणकों द्वारा किया जाना है वहां एक दिन पहले मुनादी कराए ताकि सभी परिवार घर में रहे।  उन्होंने कहा कि पहले 15 दिन में सर्वेक्षण के कार्य पूर्ण करने के बाद अगले 15 दिन में पोर्टल में अपलोड करने का कार्य पूर्ण करना है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए भी जनपद सीईओ, नगर पंचायत के सीएमओ सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बेरोजगारी भत्ता के लिए  1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिया  जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *