छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यों में पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया

कवर्धा, 29 मार्च 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण राजस्व निरीक्षक पंडरिया श्री अजय पाण्डेय, ग्रा.कृ.वि. अधिकरी पंडरिया श्री जी.पी. चतुर्वेदी, श्री नीलूराम साहू और बोड़ला श्री परमेश्वर धुर्वे को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।      छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में 27 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। लेकिन राजस्व निरिक्षक और ग्रा.कृ.वि. अधिकरी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार इनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जा रही है। यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरित है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके कारण संबंधित को इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 31 मार्च 2023 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधी में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में छ.ग. शासकीय सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत् कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *