छत्तीसगढ़

01 अप्रैल से तीन महीने तक ग्राम पंचायतों में चलेगा गहन जन सुरक्षा अभियान

वंचित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
बीजापुर 10 अप्रैल 2023- जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बीजापुर ने बताया है कि वित्तीय सेवा विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल से तीन महीने के लिए गहन जन सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से वंचित हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में संतृप्ति अभियान अप्रैल से जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बैंकों को आबंटित ग्राम पंचायत अनुसार संबंधित बैंक के अधिकारी व कर्मचारी, बैंक सखी, एफएलसीआरपी की मदद से ग्राम पंचायतों मे जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देंगे। इन दोनों सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक या डाकघर में बचत खाता रखने वाले 18 से 50 साल के लोगों को मात्र 436 रूपए सालाना प्रीमियम पर किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपए का बीमा दिया जाता है। जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 साल के लोगों को मात्र 20 रूपए सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण स्थायी विकलांग के लिए दो लाख रूपए और आंशिक स्थायी विकलांग के मामले में एक लाख रूपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करती है। लोगों से आग्रह की गई कि उक्त शिविर में भाग लेकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ जरूर लें।

श्रम विभाग के अर्न्तगत मेधावी छात्रवृति सहायता योजना से मीना की पढ़ाई हुई पूरी
नर्सिग कोर्स पूर्ण होने के बाद फील्ड कोआर्डिनेटर के पद पर हुई नियुक्ति

बीजापुर 10 अप्रैल 2023- श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हे विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही है।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गये है। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत संचालित मेघावी छात्रवृति सहायता योजना के तहत श्री मारा राम कुड़ियम निवासी ग्राम रानीबोदली, विकासखण्ड भैरमगढ़ जिला बीजापुर के पुत्री कुमारी मीना कुड़ियम के नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने हेतु नर्सिंग कॉलेज का वार्षिक फीस प्रति वर्ष श्रम विभाग बीजापुर के द्वारा सहायता राशि के रूप में प्रदाय किया गया। उक्त छात्रा को प्रथम वर्ष 48000, द्वितीय वर्ष 45000, तृतीय वर्ष 45000 एवं चौथे वर्ष में 45000 कुल राशि 183000 का शिक्षा सहायता राशि प्रदान कि गई। वर्तमान में कुमारी मीना कुड़ियम द्वारा नर्सिंग कि पढ़ाई पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में फील्ड कोऑडिनेटर के पद पर अपनी सेवा दे रही है।कुमारी मीना ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण मेरे जैसे कई छात्र-छात्राओं का सपना अधूरा रह जाता है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारण कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित यह मेघावी छात्रवृति सहायता योजना ने मेरे सपनों को नई उड़ान दी। मैने सफलतापूर्वक सभी वर्षों की पढ़ाई पूरी लगन से की क्योकि आर्थिक बोझ को शासन ने उठा रखा था जिसके लिए मै छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस
मनरेगा में मजदूरी दर प्रतिदिवस 221 रुपए

बीजापुर 10 अप्रैल 2023- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जाबकार्डधारी परिवारों को  वर्ष भर में 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है । जाबकार्ड धारी मजदूरों को  प्रत्येक दिवस उनके कार्य के बदले  221 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है।  जिले की ग्राम पंचायतो में 1 अप्रैल से आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू है। जिससे मनरेगा के मजदूरी की राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के लिंक खाते में प्राप्त होगी। मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, मजदूर देश के किसी भी कोने में जाकर ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक में जाकर तत्काल अपने मजदूरी की राशि निकाल सकेंगे।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को 07 अप्रैल को रोजगार दिवस के दिन देते हुए बैकिंग सेवाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूक किया गया। श्रमिकों के खातों में मनरेगा योजना की राशि नहीं आने के प्रमुख  कारण एवं समाधान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। सहायक परिजोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारा ने बताया कि जिले में 40 हजार से अधिक श्रमिक आधार आधारित भुगतान हेतु पात्र है, जिन मजदूरों का आधार लिंक नहीं हुआ है उनके लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता हेतु एवं आधार संकलन किए जा रहे हैं। 1 अप्रैल से भारत सरकार द्वारा मजदूरी दर का निर्धारण किया गया है, छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूर दर 221 रुपए मिलेगी।

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देशप्रत्येक प्रगणक दल को कम से कम टारगेट देने एवं प्रगणक दलों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
बीजापुर 10 अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विभागीय अधिकारी एवं एसडीएम की बैठक लेते हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं सुदूर क्षेत्रों एवं दूर-दूर बसाहट वाले ग्राम पंचायतों में 2-3 प्रगणक दलों से सर्वे कराने, प्रगणक दलों के रात्रि विश्राम एवं भोजन की स्थानीय स्तर पर समुचित व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक पहल करते हुए कम से कम टारगेट देकर सर्वे कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर शिक्षादूत, बीजादूतीर, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि, पंच, सरपंच का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लेने की बात कही। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने उनका महत्व बताने आवश्यक पहल करने का निर्देश दिए।
सर्वेक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले की 170 ग्राम पंचायतों में कुल 638 प्रगणक नियुक्त किये गए हैं। जिन्हें एसईसीसी 2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशनकार्डधारी परिवारों की सूची, धान विक्रय का किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉबकार्ड सूची प्रदाय की गई है।
जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं जनपद स्तर पर कार्यों के संपादन व निगरानी हेतु सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सर्वेक्षण में आने वाली तकनीकी कठिनाईयों के समाधान हेतु ट्रबल शूटर की नियुक्ति की गई है। प्रगणकों के कार्य में आवश्यक सहयोग हेतु जिले में कुल 63 सुपरवाईजर नियुक्त किये गए हैं जो फील्ड स्तर पर प्रगणक दलों को कार्यों में सहायता कर रहे है।
सर्वे कार्य एप के माध्यम से किया जा रहा है साथ ही हार्ड कॉपी में भी दर्ज किया जा रहा है। आनलाईन में दर्शित कुल सर्वेक्षण परिवारों की संख्या 12791 है।

नवीन स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु समय-सारिणी जारी
बीजापुर 10 अप्रैल 2023- बीजापुर जिले के चारों विकासखण्डों में पूर्व से संचालित समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों एवं जिले के चारों विकासखण्डों में शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रारंभ होने वाले नवीन 30 स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश ऑनलाईन या ऑफलाईन के माध्यम से 10 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम स्कूलों के वेबसाईट  cgschool-in/saems में ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। ऑफलाईन प्रवेश एवं अन्य जानकारी हेतु विद्यालय के संस्था प्रमुखों से सर्म्पक कर सकते हैं।

सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रोजगार का सुनहरा अवसर
बीजापुर 10 अप्रैल 2023- जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को अन आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण पश्चात रोजगार भी प्रदान किया जावेगा। जिले के युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है वे 30 अप्रैल 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक डी-19 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9301792157, 6260308120, 7746859563 में संपर्क कर व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *