छत्तीसगढ़

कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अप्रैल को

अम्बिकापुर 12 अप्रैल 2023/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डीपी नागेश बताया है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा इस वर्ष 24 अप्रैल 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए सभी पात्र परीक्षार्थी विभागीय वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर आवेदन क्रमांक, विद्यार्थी के पिता का मोबाइल नंबर अंकित कर ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो विकासखंड संबंधित मण्डल संयोजक से संपर्क कर सकते हैं। मण्डल संयोजक बतौली- 8225980743, मण्डल संयोजक लखनपुर- 9753946553, मण्डल संयोजक अम्बिकापुर- 9009627222, मण्डल संयोजक लुण्ड्रा- 7999566767, मण्डल संयोजक उदयपुर- 9406130942, मण्डल संयोजक सीतापुर- 7240825482 तथा मण्डल संयोजक मैनपाट- 8319546670 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *