छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्य में लाएं गति – कलेक्टर

  • सभी अधिकारी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं समन्वय के साथ करें कार्य
  • अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
  • आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए पीपीईएस साफ्टवेयर में कराएं त्रुटि रहित डेटा प्रविष्टि
  • शासकीय विभागों के भवनों के रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का ऑर्डर देने के निर्देश दिए
  • बेरोजगारी भत्ता आवेदनों के सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा
  • 8 से 25 मई तक बच्चों के लिए समर कैम्प लगाने के दिए निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव, अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए पीपीईएस साफ्टवेयर में राज्य शासन, निगम, मण्डल एवं आयोग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की डाटा प्रविष्ट किया जाएगा। सभी विभाग प्रमुख सजगता एवं गंभीरतापूर्वक यह कार्य करवाएं। साफ्टवेयर में त्रुटि रहित डेटा प्रविष्टि करना है। 30 अप्रैल तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है। इस कार्य के लिए गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र, सहायक मतदान केन्द्र, मतदाता सूची, एपीक कार्ड से संबंधित कार्य समानांतर से चलते रहें। कलेक्टर ने अवैध निर्माण के नियमितिकरण के संबंध में जानकारी ली तथा अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शेष सर्वेक्षण कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा आवेदनों के सत्यापन के कार्य में गति लाने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क तथा गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। गोबर पेंट से सभी शासकीय भवनों में गोबर पेंट से रंग-रोगन किया जाना है। सभी विभाग गोबर पेंट के लिए 3-4 महीने पहले ही आवश्यकतानुसार आर्डर दें। उन्होंने रीपा अंतर्गत निर्मित किए जा रहे फ्लाई एश ब्रिक्स के लिए निर्माण एजेंसियों को ऑर्डर देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त दिशा-निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को जनसहभागिता से दिए जा रहे सुपोषण किट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीडीपीओ, सुपरवाईजर, मितानिन, प्रेरक की बैठक आयोजित करने के लिए कहा। गोधन न्याय योजना अंतर्गत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का उठाव करवाने के लिए कहा। कलेक्टर ने बच्चों के लिए 8 से 25 मई तक समर कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कैम्प में विभिन्न तरह की गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों की प्रतिभा सामने आएगी। बच्चों को रोचक एवं खेल-खेल में नया सीखने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णोंद्धार एवं मरम्मत के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को इस कार्य की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, निक्षय मित्र, चिटफण्ड कंपनी, वनाधिकार पट्टा, राजस्व शिविर, रीपा ट्रेनिंग सेंटर, राजीव युवा मितान क्लब, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शेष वर्मी कम्पोस्ट के उठाव का कार्य शीघ्र करें। गौठान के टांके में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए गोबर भरने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विशेषकर नए गौठानों में टांके भरने का कार्य किया जाना है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता एवं श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *