अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने बताया है कि लू (तापघात) से होने वाली जनहानि की जानकारी एवं लू (तापघात) से निपटने हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर. सतरंज को नोडल अधिकारी तथा भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती उषा नेताम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी श्री जे.आर. सतरंज से मोबाइल नंबर 9754806476 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती उषा नेताम से 9111020062 से संपर्क कर सकते हैं।