महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने वाहन को दिखाई हरी झंडी जगदलपुर, 02 मई 2023/ बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का शुभारंभ 2 मई को किया गया। इस न्याय रथ को हरी झण्डी कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिषर में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्री हरेश मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री आस्था राजपुत महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार सिन्हा, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना सैमसन एवं संरक्षण अधिकारी श्रीमती वीनू हिरवानी उपस्थित थीं।
यह न्याय रथ 2 मई से 18 मई तक बस्तर जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करेगा, जिसके माध्यम से महिलाओं के कानूनी अधिकारों का प्रचार-प्रसार लघु फिल्म के माध्यम से किया जाएगा । इसके साथ ही ब्रोसर पाम्प्लेट का वितरण भी किया जाएगा, जिसमें घरेलू हिंसा, महिला आयोग, अनैतिक व्यापार की रोकथाम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिक उत्पीड़न, के विषयों को शामिल किया गया है।