जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न अम्बिकापुर, मई 2023/ जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 30 दिवसीय जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से 15 जून 2023 तक किया जाना है। जिला स्तरीय शिविर का उद्घाटन 17 मई को शाम 05 बजे गांधी स्टेडियम मैदान में किया जायेगा।
खेल एवं युवा कल्याण के सहायक संचालक ने बताया है कि खेल शिविर के सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों का चयन, प्रशिक्षुओं का चयन तथा विकासखण्डों में क्लस्टर स्तरीय जिसमें जनसंख्या के आधार पर 10 से 15 ग्रामों को मिलाकर 01 क्लस्टर बनाया जायेगा जहाँ पी.टी.आई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बैठक में जिले के विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं फुटबॉल, शतरंज, एथलेटिक्स, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस, ताइक्वाण्डो, हेण्डबॉल, हॉकी, खेल संघों के पदाधिकारी, व्यायाम अनुदेशकों व खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रशिक्षण शिविर संचालन से संबंधित जानकारी सहायक संचालक श्री राम कुमार सिंह द्वारा दिया गया। बैठक का आभार जिला खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। समस्त अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से आग्रह है अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षण समय प्रातः 06ः00 से 08ः00 बजे तक एवं सायकाल 05 से 06ः30 बजे तक होगी प्रशिक्षु की आयु 31 मई 2023 की स्थिति में 10 से 17 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में खेल प्रशिक्षण शिविर फुटबॉल, शतरंज, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल-टेनिस, ताइक्वाण्डो एवं कराते का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम परिसर में, हैण्डबॉल, हॉकी, ताइक्वाण्डो का प्रशिक्षण पी.जी. कॉलेज मैदान परिसर में ताइक्वाण्डो का प्रशिक्षण ताईक्वाण्डो क्लब पुलिस लाइन में किया जाना है।