डेंगू के कारण, लक्षण एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में दी गई जानकारी
रायगढ़, मई2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी लोईंग डॉ.हितेश जायसवाल के मार्गदर्शन में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी की उपस्थिति में उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं हॉस्पिटल में आए हुए सभी मरीजों को बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए जनसामान्य को डेंगू के कारण, लक्षण एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू के लक्षण-अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक व मुंह से खुन आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि है। बचाव के उपाय-डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए, नालीयों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिड़काव करनी चाहिए। हमेशा फूल आस्तीन के वस्त्र पहनना चाहिए, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, कुलर में स्थिर पड़े हुए पानी का निष्कासन, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली करना चाहिए। आम जनता डेंगू बीमारी से घबराए नहीं तथा डेंगू रेपीड डायग्नोस्टिक टेस्ट कीट से जांच होने के उपरान्त धनात्मक आने पर कोई भी निजी संस्थान/प्राइवेट क्लीनिक घोषणा नहीं करेगा कि मरीज धनात्मक है। वो संदेहास्पद मरीज के रूप में जाना जायेगा तथा स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल कॉलेज में एलाइजा रीडर मशीन में जांच परिणाम धनात्मक आने पर शासन द्वारा पुष्टि की जावेगी। सोशल मिडिया मोबाईल/व्हॉट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक तथा पाम्प्लेट पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं जागरूक किया जा रहा है। जनसामान्य से अपील की गई जा रही है कि रायगढ़ जिला को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में सामु.स्वा.केद्र लोईंग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोईंग डॉ.हितेश जायसवाल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया, व्ही.बी.डी.टेक्नीकल सुपरवाइजर श्री निर्मल प्रसाद, विकासखण्ड मलेरिया सहायक श्रीमती कविता कसेरा एवं समस्त लोईंग अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।