छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न

  • राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बिजेतला के श्री प्रेम पीयूष मानस मंडली रही प्रथम
    राजनांदगांव, मई 2023। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन गांधी सभागृह नगर पालिक निगम राजनांदगांव में किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन खाद्य विभाग नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री संतोष पिल्ले ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने हमें एवं समाज को रामचरित मानस आदर्श ग्रन्थ के संदेश को अपने जीवन में उतारकर अपने व अपने परिवार को सुसंस्कृत करना चाहिए।
    प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य श्रम कर्मकार संघ श्री विरेन्द्र चौहान ने की। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि रामकथा अपरंपार है। इसकी व्याख्या कठिन कार्य है। राम जन-जन के हृदय में बसे हंै। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। राम यहां के भांचा है। इसलिए यहां भांचा-भांची के चरण स्पर्श करने की परंपरा है। प्रतियोगिता में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रामायण मंडलियों ने गायन, वादन एवं व्याख्यानों के माध्यम से प्रस्तुति दी। सभी मंडलियों ने अरण्य काण्ड के दोहे एवं चौपाई की व्याख्या की। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बिजेतला के श्री प्रेम पीयूष मानस मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रातापायली के श्री कबीर मानस मंडली ने द्वितीय, छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल कु के श्री बसंत मानस मंडली तृतीय एवं डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री के श्री तुलीकृत बाल मानस मंडली चतुर्थ स्थान पर रही। सभी मंडलियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
    प्रतियोगिता में जूरी सदस्यों के रूप में चेयरमेन खाद्य विभाग नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री संतोष पिल्ले मानस मर्मज्ञ श्री ऐशूराम साहू, वरिष्ठ कलाकार श्री रामप्रसाद यादव, संगीत विशेषज्ञ श्री लखनलाल साहू ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र हरिहारनो ने किया। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने प्रतियोगिता में शामिल सभी मंडलियों अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *