छत्तीसगढ़

ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का जांजगीर-चाम्पा से सक्ती जिला किया गया स्थानांतरण

जांजगीर-चांपा 26 मई 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग के लिए ईसीआईएल निर्मित एम-3 मॉडल ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों (1530 नग बैलेट यूनिट, 1045 नग कंट्रोल यूनिट एवं 1345 नग वीवीपीएटी कुल 3920 नग) को जीपीएसयुक्त कंटेनरकृत सीलबंद ट्रक में सशस्त्र पुलिस (1+4) गार्ड के साथ जिला जांजगीर-चाम्पा स्थित वेयरहाऊस से जिला सक्ती के वेयरहाऊस में स्थानांतरित किया गया। मशीनों के परिवहन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, श्री मनमोहन प्रताप सिंह, तहसीलदार सक्ती एवं नोडल अधिकारी ईवीएम, वीवीपीएटी परिवहन एवं श्री विद्याभूषण साव, तहसीलदार बाराद्वार एवं परिवहन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *