मुंगेली, मई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होने अमृत सरोवर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित पंचायत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने अमृत सरोवर तहत निर्माणाधीन तालाबों को 31 मई तक शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित तकनीकी अधिकारी 26 बिंदुओ के चेकलिस्ट अनुसार सभी अमृत सरोवरों निरीक्षण कर जायजा ले।
कलेक्टर ने आगामी मानसून के पूर्व नदी तट एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य हेतु गड्ढे खुदाई का कार्य और मनरेगा श्रमिकों का आधार बेस्ड भुगतान 15 जून तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने जिले के समस्त ग्रामों के कम से कम 03 कुओं का जल स्तर 08 जून से पूर्व जलदूत एप के माध्यम से एंट्री करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गोठानो में बकरी, मुर्गी शेड निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अप्रारंभ कार्यों को एक सप्ताह में प्रारंभ करने एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस राजपूत, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी, कार्यक्रम अधिकारी और तकनीकी सहायक उपस्थित थे।