छत्तीसगढ़

विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय शिक्षाविद, व्याख्याता अनिल पॉल हुए सेवानिवृत्त

विद्यालयीन स्टाफ ने किया सम्मानित कोरबा 31 मई 2023/एक जिम्मेदार शिक्षक,अनुशासन प्रिय,जटिल विषयों को सरलता और सहजता के साथ आसान बना देने की कला और अपने स्कूल के विद्यार्थियों सहित शिक्षा जगत में लोकप्रिय अंग्रेजी के व्याख्याता अनिल पॉल सोनवानी आज अपनी अधिवार्षिकी आयु पूरा कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।
एनटीपीसी जमनीपाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सेवारत व्याख्याता श्री पॉल जिले में एक शिक्षाविद के रूप में भी जाने जाते हैं। स्कूल में एक कार्यक्रम में श्री पॉल को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं ने उनकी अध्यापन कार्यशैली की सराहना करते हुए प्रशंसा की। बताया गया कि श्री पॉल ने एम. ए. अंग्रेजी शोध पत्र के साथ पूर्ण किया। साथ ही एम.ए. अर्थशास्त्र, एम. एड. एम. बी. ए. एच. आर. और मार्केटिंग), पी.जी. डी.सी.ए. अंतर्राष्ट्रीय रेडियो हेय, कमिश्नर- बी.एस सी की डिग्रियाँ हासिल की। भारत स्काऊटस एवं गाइड्स के छत्तीसगढ़ राज्य के कमिश्नर हेतु किए जाने के साथ ही वे राष्ट्रीय सेवा योजना के एक जुझारु कार्यक्रम अधिकारी भी रहे। शासकीय सेवा में आने के पूर्व उन्होंने लंबे समय तक प्रतिष्ठित बिड़ला एजुकेशन सोसायटी में लेक्चरर का दायित्व निर्वहन किया। इसके पश्चात वे लगातार 30 वर्षों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ रहे। उन्होंने देश और समाज के विकास में शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझा और स्कूलों में कालखंड में अध्यापन के अतिरिक्त 2 से 3 अलग से कक्षा लेकर विद्यार्थियों को अध्यापन कराया। एक गंभीर और संवेदनशील शिक्षक के रूप में कमजोर और गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा और मार्गदर्शन भी देते रहे, इसी का परिणाम था कि वे सबके बीच लोकप्रिय होते गए। जिला प्रशासन द्वारा कई बार उन्हें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी भी दी गई। निर्वाचन कार्यों में मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ ही अन्य जिम्मेदारी को उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया। एनटीपीसी जमनीपाली विद्यालय से आज अपने बीच के व्याख्याता श्री अनिल पॉल सोनवानी को सेवानिवृत्त होने पर सभी ने उन्हें सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *