शिमला महोत्सव राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 26 मई से 29 मई तक शिमला हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें देश भर से कलाकारों ने एकल नृत्य एवम् समूह में नृत्य प्रस्तुत किया,जिसमें रायपुर की बेटी मिताली दासगुप्ता को एकल नृत्य भारतनाट्यम में द्वितीय स्थान एवम् सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल एवम् दर्शकों ने नृत्य कला की प्रशंसा की साथ ही सभी मंत्रमुग्ध हो गए,
मिताली बचपन से ही पारम्परिक नृत्य तथा वेस्टर्न डांस में पारंगत है,ज्ञात हो कि इसके पूर्व कलकत्ता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतनाट्यम नृत्य शैली में मिताली ने द्वितीय स्थान प्राप्त की है साथ ही विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है.
वर्तमान में मिताली केपीएस विद्यालय रायपुर कक्षा 12 वीं में अध्यनरत है एवम् खैरागढ़ संगीत विश्विद्यालय में नृत्य शैली की पढाई कर रही है.
मिताली ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु व मार्गदर्शक श्री कमलेश मरकाम ( संचालक नृत्यांजलि डांस एकेडमी ) पिता सुब्रत दास गुप्ता एवम् अपनी माता पायल दासगुप्ता को दिया.