अम्बिकापुर 03 जून 2023/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ देने अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही को प्रथम आए प्रथम पाए के आधार पर लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ट्रैक्टर ट्राली योजना हेतु 5 इकाई, पैसेंजर व्हीकल योजना हेतु 5 इकाई तथा गुड्स कैरियर योजना हेतु 5 इकाई है। जिसके विरूद्ध लक्ष्य पूर्ति हेतु इच्छुक आवेदकों से 14 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र के साथ जाति एवं मूल निवासी, आय, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, मोबाइल नंबर होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। उनके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कार्यालय अम्बिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।