छत्तीसगढ़

राजनांदगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 53 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 96 लाख 73 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

राजनांदगांव, जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 53 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 96 लाख 73 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत ग्राम सलौनी, भटगांव, बेलटिकरी, पार्रीखुर्द, पार्रीखुर्द, मनकी, जोरातराई म, सहसपुर दल्ली, डोम्हाटोला, बाटगांव, बांकल, भेंडरवानी, टेमरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50-6.50 लाख रूपए, ग्राम सुरगी, पार्रीखुर्द, में व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए 8.92-8.92 लाख रूपए, ग्राम बिरेझर, जंगलेसर, इंदावानी, रवेली, देवादा, इंदामरा, ढोडिय़ा, फरहद, धर्मापुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20-5.20 लाख रूपए, ग्राम जराही, कुसमी, मकरनपुर, खैरा, अं.भाठापारा, कोटराभांठा, भेंड़ीकला, मलपुरी, धनगांव, इरईकला, महाराजपुर, बरगा, भानपुरी में सीसी रोड निर्माण के लिए 2.60-2.60 लाख रूपए, ग्राम परमालकसा में नाली निर्माण कार्य के लिए 1.97 लाख रूपए, ग्राम भोडिय़ा, पनेका, मुडपार में नाली निर्माण के लिए 3.94-3.94 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *