दुर्ग 7 जून 2023/सेजेस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के उपरांत योग्य अभ्यार्थिंयों का दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की सूची वेबसाईट कनतह.हवअ.पद पर अपलोड कर दी गई है। साक्षात्कार 10 जून को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में सुबह 10.30 से आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थी को एक घंटा पूर्व साक्षात्कार स्थल पर पहुंचना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त एन.ओ.सी, नियुक्ति प्रमाण पत्र, कक्षा 10 वी, 12वीं, स्नातक, स्नात्कोत्तर की अंकसूची, अन्य आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज की मूलप्रति लाना होगा। आवेदको की मूल अंकसूची एवं अन्य मूल दस्तावेजों के सत्यापन में किसी प्रकार की कमी पाये जाने की स्थिति में आवेदक को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में आपत्ति निराकरण हेतु 9 जून तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के कम्प्यूटर कक्ष में संपर्क कर सकते है।