सुकमा 12 जून 2023/ जिले के तीनों विकासखण्ड में 16 मई से प्रारंभ 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में बच्चे हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक, जूड़ो सहित अन्य खेलों की गुर सिखाई जा रही है। इस शिविर में प्रशिक्षक के माध्यम से 200 बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले साढे़ चार सालों से विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और युवा महोत्सव के माध्यम से खिलाडियों को खेल प्रशिक्षण देने के साथ ही खेल गतिविधियों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है।
जिला खेल अधिकारी श्री वीरुपाक्ष पुराणिक ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अहम हिस्सा है। खेल गतिविधियों से मानव स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लगातार पढ़ाई के दौरान उत्पन्न तनाव को भी खेल गतिविधियों के माध्यम से दूर की जा सकती है। जिले में आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चें उत्साह के साथ खेल गतिविधियों में भाग ले रहें हैं।