सिंचाई विभाग ने जारी किया चेतावनी
बिलासपुर, 12 जून 2023/आगामी वर्षाकाल के दौरान आवश्यकता पड़ने पर बांगो बांध माचाडोली एवं हसदेव बैराज दर्री से नदी में पानी छोड़ा जाएगा। हसदेव परियोजना मंडल के अधीक्षण अभियंता द्वारा बाढ़ क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों एवं कार्य संबधितों को बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल संपत्ति को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है। साथ ही बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, औद्योगिक इकाईयों एवं अन्य संस्थानों को भी अपनी-अपनी परिसंपतियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर ले जाने की अपील की गई है। बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोडीउपरोडा, चर्रा, पराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथी, सिलीयारीपारा, तिलसाभाठा, हथमार, छिर्रापारा, करमीपारा, जूनापारा, नवागांव, झोरा, कौरीघाट, पोड़ीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोटलोटा, नर्मदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्नु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि शामिल है।