तेन्दूपत्ता के नगद भुगतान से संग्राहकों की चेहरे पर आई मुस्कान
बीजापुर, जून 2023:- जिला लघु वनोपज यूनियन मर्यादित बीजापुर अंतर्गत सीजन 2023 में कुल 81095.457 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य किया गया है, जो कि विगत वर्ष 2022 की तुलना में अधिक संग्रहण हुआ है। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर एवं डीएफओ श्री अशोक पटेल ने बताया कि विगत वर्ष 80938.356 की तुलना में इस वर्ष 81095.457 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है। जिसका कुल राशि32 करोड़ 43 लाख 81 हजार 8 सौ रुपये का संग्रहण पारिश्रमिक भुगतान किया जा रहा है। श्री पटेल ने बताया कि संग्राहकों के मांग के अनुरुप शासन द्वारा नगद भुगतान की सहमति से तेन्दूपत्ता संग्राहकों की चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है। विगत वर्ष सीजन 2022 में जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुन ने 80938.356 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया था। सीजन 2022 में संग्रहित मात्रा को देखते हुए सीजन 2023 में जिला यूनियन बीजापुर को 121600 मानक बोरा संग्रहण लक्ष्य दिया गया था। किन्तु असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से तेन्दूपत्ता की फसल खराब होने एवं सग्रहण विलम्ब से प्रारंभ होने के कारण निर्धारित लक्ष्य अनुसार तेन्दूपत्ता संग्रहण नही हो पाया। सीजन 2022 में संग्रहित मात्रा एवं सीजन 2023 में संग्रहित मात्रा के परिवहन हेतु नियमानुसार परिवहन अनुज्ञा पत्र निर्धारित मात्रा का ही जारी किया गया है। शासन के निर्देशानुसार फड़मुशियों का कमीशन निर्धारित है। यदि फड़मुंशी द्वारा फड़ में किसी कारण वश निर्धारित लक्ष्य से कम संग्रहण किया जाता है। तब भी उसे कम से कम 7200 रु. कमीशन दिया जाता है। फड़मुंशी यदि लक्ष्य से अधिक संग्रहण करवाता है तो उसे 45 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से कमीशन का भुगतान किया जाता है।
महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने मे सहायक बन रहा वर्मी खाद
वर्मी खाद से लाखों की कमाई के साथ मछली पालन, अंडा उत्पादन, केचुंआ पालन और सब्जी उत्पादन नियमित आमदनी का बन रहा जरिया
बीजापुर, जून 2023/ यह कहानी है ग्राम पंचायत ईलमिड़ी के अंतर्गत संचालित गौठान में काम करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं की। जिन्होंने वर्मी खाद तैयार कर उसके विक्रय से तकरीबन 1 लाख 70 हजार रूपये की शुद्ध मुनाफा कमाया है। एक तरह से वर्मी खाद इन ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिए खाद की तरह कार्य कर रहा है। इसके अलावा ये महिलाएं गौठान में केचुंआ पालन, मछली पालन, अंडा उत्पादन और बाड़ी में सब्जी उत्पादन कर नियमित आमदनी ले रही हैं।
गौरी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष विजया पुनेम ने बताया कि वर्मी खाद से हम लोगों ने तो अच्छी आमदनी तो कमाई ही है साथ ही केचुंआ विक्रय कर 6 हजार, मछली पालन से 4 हजार, वर्तमान में अंडा उत्पादन से 2 हजार एवं गौठान में ही सब्जी लगाकर उसके विक्रय से 1 हजार से अधिक की कमाई कर चुके है। इस कार्य से जुड़कर हम महिलाएं बहुत खुश और आशान्वित है और आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है।
दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण एवं पेंशन समस्या का निदान व यू.डी.आई.डी पंजीयन शिविर का आयोजन
जिले के सभी ब्लॉको मे 14 जून से 28 जून 2023 तक शिविर आयोजित होगी
बीजापुर, जून 2023/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में व़ृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण एवं पेंशन समस्या निदान व यू.डी.आई.डी पंजीयन/नवीनीकरण शिविर हेतु रुप रेखा तैयार कर शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भैरमगढ़ जनपद पंचायत कें अंतर्गत शिविर स्थल कुटरु ग्राम पंचायत भवन सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत गुदमा, केतुलनार, मंगापेटा, कोमपल्ली, सकनापल्ली, अड़ावली, सोमनपल्ली, करकेली 14 जून 2023 को शिविर एवं ग्राम पंचायत भवन नेलसनार में सम्मिलित होने पंचायत मिरतुर, नेलसनार, कोडोली, बेचापाल,फुलगटटा, पिनकोंडा, मंगलनार एवं ताकिलोड में 15 जून 2023 को सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। भोपालपटनम जनपद पंचायत के अंतर्गत मद्देड ग्राम पंचायत भवन में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत मददेड़, पामगल, उसकालेड, कोत्तापल्ली,पेगडापल्ली, संगमपल्ली, संगमपल्ली एवं तारलागुडा मे 16 जून 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एवं ग्राम पंचायत भवन तारलागुडा के अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत चंदूर, दुधेडा, अटुकपल्ली, तारलागुडा, नरोनापल्ली, रामपेटा एवं भद्राकाली में 21 जून 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगेगा। उसूर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन ईलमिडि में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत इलमिडि, लंकापल्ली, एंगपल्ली, चेरकडोडी एवं संकनपल्ली में 22 जून 2023 को एवं आवापल्ली ग्राम पंचायत भवन में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत आवापल्ली, मुरदंडा, तिम्मापुर, बासागुडा, उसूर, दुगईगुडा, मुरकीनार, नुकनपाल एवं चिंताकोंटा में 23 जून 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगेगा। बीजापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन में सम्मिलित होने ग्राम पंचायत नैमेड़ एरमनार, दुगोली, पेद्दाकोडेपाल, मूसालूर, कैका एवं कडेर में 27 जून 2023 एवं गंगालूर ग्राम पंचायत भवन में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत चेरपाल, गंगालूर, डोडी तुमनार, मेदापाल, बुरजी, पालनार, पदेडा एवं रेडडी में 28 जून 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगेगा।शिविर के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नामजद अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
सब इंपेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क शिविर का आयोजन
बीजापुर, जून 2023:- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन अभ्यर्थियों की सहायता हेतु शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस सिटी बीजापुर में 15 जून 2023 से 30 जून 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों के द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बीजापुर (मिनी स्टेडियम) में स्वयं उपस्थित होकर अथवा प्रशिक्षक श्री संदीप कुमार मोबाईल नंबर (6266045841 ) एवं श्री भवानीचरण सामल मोबाइल नंबर (9617580591 ) से संपर्क स्थापित कर पंजीयन करा सकते है।ग्राम सभा में जनहित के विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव प्रस्तुत करे-कलेक्टर
कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर, जून 2023:- वर्तमान जून माह में ग्राम सभा का आयोजन करने हेतु सभी एसडीएम को ग्रामीणों की सुविधानुसार ग्राम सभा की समय सारिणी जारी करते हुए ग्राम सभा का आयोजन कराने के निर्देश समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दिए। वहीं ग्राम सभा मे जनहित के मुददों को प्राथमिकता पूर्वक प्रस्तुत कर चर्चा कराने के निर्देश दिए। जिसमें मतदाता सूची का वाचन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त करने, जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु दस्तावेज की कमी होने की दशा में ग्राम सभा में अनुमोदन कराने, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, खाद्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने, मलेरिया, कुपोषण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अधिकारियों को ग्राम सभा में उपस्थित होकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बारिश की मौसम को मददेनजर रखते हुए, सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने, खाद बीज का वितरण किसानों को करने सहित स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन, आंगनबाडियों को साग-सब्जी लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हैण्डपंप विहिन बसाहटों में बारिश से पूर्व शेष बचे बसाहटों हैण्डपंप स्थापित कर शतप्रतिशत हैण्डपंप स्थापना कार्य पूर्ण करने को कहा। नरवा,गरुवा, घुरवा, बाडी के समीक्षा के दौरान नरवा उपचार की प्रगति की समीक्षा किया गया। वहीं गोबर की नियमित खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एवं लैम्प्स में वर्मी खाद का भंडारण एवं विक्रय समय-सीमा में सुनिश्चित कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् समस्त स्कूलों का मरम्मत कार्य, स्कूल खुलने से पहले पूर्ण करने निर्देश दिए। तेन्दूपत्ता के नगद भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए संग्राहकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।