बीजापुर 14 जून 2023:- छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एवं ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण रायपुर में दिया जाएगा। विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप योजना मद से जिला समिति/प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कराया जाएगा। लर्निंग लाईसेंसधारी अनुसूचित जाति वर्ग के ड्राईवर ट्रेनिंग के लिए इच्छुक आवेदनों से कराया जाना है। ड्राईविंग ट्रेनिंग हेतु युवाओं को रायपुर में 1माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क योजना व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा। बीजापुर जिले के इच्छुक युवाओं से सुनहरे अवसर का लाभ लेने एंव प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टोरेट परिसर बीजापुर प्रथम तल कक्ष क्रमांक- D&7 में 20 जून तक संपर्क कर सकते है।
योग प्रशिक्षकों के चयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बीजापुर 14 जून 2023:- गर्भवती महिलाओं को मातृत्व समस्याओं के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य देखभाल की प्रभावी कार्यप्रणाली के रुप में योग की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें जिले से 25 योग प्रशिक्षक का तैयार किया जाना है, इस हेतु 16 जून 2023 को कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सभागार मे अपरान्ह 12 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग प्रशिक्षण प्राप्त करने युवक/युवतियां शामिल हो सकेंगे। जिन्हें चयन उपरांत प्रतिमाह मानदेय प्रदाय किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी उप संचालक समाज कल्याण विभाग बीजापुर मे स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल नं.-6263710171 से संपर्क स्थापित कर पंजीयन करा सकते है।
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बीजापुर 14 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने, राजस्व अधिकारियों के कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत तहसील वार अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का नियत समय में निराकृत करने आरआरसी वसूली हेतु नोटिस तामील कर वसूली का कार्य करने, आरबीसी 6-4 के तहत मानव क्षति, पशु क्षति, फसल क्षति के प्रकरणों का सही-सही आकलन कर मुआवजा स्वीकृत करने, ई-कोर्ट में कुल दर्ज केस निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। मसाहती/असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण के कार्यों में प्रगति लाने अभिलेख शुद्धता, ऑनलाईन नामांतरण, व्यवर्तित वार्षिक भू-भाटक वसूली, नक्सा नवीनीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक मे संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, सहित समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून से 20 जून तक जन जागरूकता हेतु विशेष अभियान का संचालन
बीजापुर 14 जून 2023/जिले में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन कर जिले में बाल श्रम सड़क पर रहने वाले बच्चे एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें स्कूल से जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया है इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग व श्रम विभाग पुलिस विभाग, नगरीय निकाय विभाग की संयुक्त टीम, ने बाल श्रम निषेध दिवस पर शहर के न्यू बस स्टैंड दुकान होटल ढाबा में जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय अधिनियम श्रम निषेध अधिनियम सहित जन जागरूकता संबंधित पांपलेट एवं प्रचार-प्रसार सामग्री भी बांटे गए इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि श्रमिकों अथवा नौकरों के रूप में बच्चों को नियोजन कर काम तो नहीं लिया जा रहा है बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक करते हुए 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम में नहीं रखने होटल एवं ढाबा घरेलू कामगारों ईट भट्ठा निर्माण कार्य, घर निर्माण कार्य, गैरेज में काम कराना संबंधी कराए जाने वाले लोगों पर बाल एवं किशोर श्रम निषेध प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष तक का कारावास या 20000 से ₹50000 तक का जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है यह जानकारी भी प्रचार के दौरान श्रम निरीक्षक द्वारा दिया जा रहा है, साथ ही प्रतिष्ठानों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कार्यरत नही है का पाम्पलेट लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान सड़क पर रहने वाले ऐसे बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाना है जो कि जोखिम में है साथ ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भी चिन्हित कर उन्हें स्कूल से जोड़ा जाना है यह पूरा अभियान बचपन लौटाए काम छुड़ाएं पाठशाला में लाए और उज्जवल भविष्य बनाएं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक, गणेश्वर झाड़ी गैर संस्थागत संरक्षण अधिकारी, सुश्री आनंदमई मल्लिक विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, दानेश्वर साहू श्रम कल्याण इंस्पेक्टर, संदीप चिडेम, राजू कश्यप, श्रीमती सत्या लाटकर द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।।