शिविर में 255 आवेदनों हुए प्राप्त
191 प्रकरणों को किया गया त्वरित निराकरण
जांजगीर-चांपा 15 जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोंगो के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
आज जिले विकासखंड पामगढ़ के ग्राम पंचायत ससहा में प्रशासन तुहंर द्वार अभियान शिविर आयोजन किया गया। प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 255 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 191 आवेदनों को त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत विभाग के 130, राजस्व विभाग के 51, विद्युत विभाग के 13, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के 07, शिक्षा विभाग के 20, लोक निर्माण विभाग के 05, महिला एवं बाल विकास विभाग के 02, खाद्य विभाग के 01,कृषि विभाग के 02, स्वास्थ्य विभाग के 02, सहकारिता विभाग के 02, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग के 02, समाज कल्याण विभाग के 17 और जल संसाधन विभाग के 02 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 255 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार 22 जून को अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत हरदी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती पुष्पा पटेल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री एस पप्पु बघेल, जनपद सदस्य श्री रमेश खरे, ग्राम पंचायत सरपंच ससहा, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, एसडीएम आर.के.तंबोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ प्रज्ञा यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।