छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की बैठक

शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना प्रचार्याे को किया निर्देशित
मोहला 15 जून 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने बुधवार को सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। वहीं जिन-जिन विद्यालयों के प्राचार्यों ने बेहतर परिणाम के लिए अथक प्रयास किए थे। उन्हें प्रशस्ति पत्र कलेक्टर द्वारा दिया गया। कलेक्टर ने सभाकक्ष में जिलेभर के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि आगामी शिक्षा सत्र को लेकर अभी से तैयारियां पूरी कर लें। बच्चों को शासन की ओर मिलने वाली गणवेश, किताबें और छात्रवृत्ति के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर शीघ्रता लाएं। वहीं जो बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं। उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि आगामी वर्ष में हमारे जिले से भी बच्चे राज्य स्तर में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना पाएए ऐसी कार्ययोजना बनाकर शिक्षा दें। कलेक्टर ने जिले के दुर्गम इलाकों में संचालित स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ शिक्षा स्तर सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप 26 जून से स्कूल शुरू करने के निर्देश हैं। ऐसे सुनिश्चित करें कि उसी दिन बच्चों को गणवेश और किताबों के साथ मध्यान भोजन भी मिले। जिन स्कूलों में पोषण वाटिका है वहाँ रखरखाव की समीक्षा करते हुए खाद गौठान से विक्रय करने के निर्देश दिए। सभी प्राचार्यों को सी-मार्ट से स्टेशनरी एवं स्वच्छता सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए।बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए जाति प्रमाणपत्र.स्थायी प्रमाणपत्र आदि बनवाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक बच्चों को मतदान के लिए जागरूक करें। और मतदाता परिपत्र नहीं बना हो तो उन्हें बीएलओ के मध्यम से बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी समेत विकासखंड शिक्षा अधिकारीगण एवं विद्यालयों के प्रचार्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *