अंबागढ़ चौकी में बाल संरक्षण आयोग की लेंगे बैठक
बाल अधिकारों के हितों की उल्लंघन के मामलों की कर सकते हैं शिकायत
मोहला 17 जून 2023। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली 19 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगा। इस तिथि को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ शिकायत को दर्ज कर निवारण किए जाने हेतु अंबागढ़ चौकी के नगर पंचायत भवन में प्रात: 9 बजे से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच की बैठक आयोजित की गई है। जिले के कोई भी नागरिक बालक-बालिका की कोई भी शिकायत हो तो आयोग के समक्ष अपनी शिकायत स्वयं अथवा अपने माता-पिता या अभिभावक अथवा कोई सहयोगी के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन मामलो पर कर सकते हैं शिकायत-
बाल श्रमिक के रूप में खतरनाक स्थान पर बच्चों का उपयोग, किसी प्रकार के परिश्रम या क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त ना होना, बच्चों द्वारा सड़क पर सामान विक्रय करना, एसिड अटैक संबंधी मामले, माता-पिता अभिभावक या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बच्चों का भिक्षावृत्ति हेतु उपयोग करना, बच्चों को भिक्षावृत्ति करने हेतु मजबूर करना, शारीरिक शोषण, लैंगिक हमला, परित्यक्ता, उपेक्षित किया जाना, घरेलू हिंसा से पीडि़त बच्चे, एचआईवी से ग्रसित बच्चों का भेदभाव करना, पुलिस द्वारा शोषित प्रताडि़त बच्चे, बाल देखरेख संरक्षित संस्थाओं में प्रताडि़त शोषित बच्चे, अवैध रूप से गोद लेना, बाल देख-रेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों का मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ हिंसा करना, बच्चों की मानव तस्करी करना, किसी व्यक्ति अथवा संस्था की लापरवाही के कारण हुई बच्चों की मृत्यु, बच्चों का अपहरण, इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन के मामले, स्कूलों, पड़ोसियों द्वारा बच्चों का शोषण एवं स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी, बच्चों के प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क संबंधी शिकायतए स्कूलों में बच्चों के साथ शारीरिक शोषण अथवा प्रताडऩा की शिकायत, स्कूलों में प्रवेश नहीं देना, विकलांगता संबंधी शिकायत, भेदभाव पूर्ण व्यवहार करना, यौन शोषण से पीडि़त बच्चों को मुआवजा, चिकित्सा संबंधी लापरवाही, बालको से विष्वासघात, बालकों के मामलों में निष्क्रियता, बच्चों के रोग संबंधी उपचार में चिकित्सा लापरवाही, मध्यान भोजन ना मिलना, मादक द्रव्यों का सेवन एवं नशा मुक्ति पुनर्वास संबंधी शिकायत एवं इस तरह के मामलों की शिकायत आयोग के समक्ष दर्ज करा सकते हैं