छत्तीसगढ़

बाल अधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों पर 6 जुलाई को सुनवाई

सुकमा 21 जून 2023/ कोण्टा मुख्यालय में 6 जुलाई को बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से गठित समाधान बेंच के समक्ष दर्ज कर सकते हैं। बाल अधिकार के उल्लंघनों के संबंध में बच्चे, माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक सहित अन्य व्यक्ति प्रातः 9 बजे से पंजीयन करा सकते हैं। वहीं 10 बजे से बैठक आयोजित कर प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग प्रमुखों को उपस्थिति की सूचना देने के साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी की जा रही है।
जांच आयोग के समक्ष बाल अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े 33 विषयों क्रमशः बाल श्रमिक के रुप में खतरनाक स्थानों पर बच्चों का उपयोग, किसी प्रकार के परिश्रम या क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त न होना, बच्चों के जरिए सड़क पर सामान बेचना, एसिड अटैक संबंधी मामले, माता-पिता अभिभावक या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा बच्चों को भिक्षावृत्ति करने पर मजबूर करना, शारीरिक शोषण, लैंगिक हमला, परित्यक्त, उपेक्षित, घरेलू हिंसा से पीड़ित, एचआईव्ही से ग्रसित बच्चों के साथ भेद भाव, पुलिस के जरिए शोषित-प्रताड़ित, बाल देखरेख संस्थाओं में प्रताड़ित शोषित बच्चे, अवैध रुप से गोद लिए बच्चे, बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ हिंसा, किसी व्यक्ति अथवा संस्था की लापरवाही के कारण हुई बच्चों की मौत, बच्चों का अपहरण, इलेक्ट्रानिक, सामाजिक और प्रिंट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन, स्कूलों या पड़ोसियों द्वारा बच्चों के शोषण एवं विद्यालयों में बुनियादी ढांचों में कमी, बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क संबंधी, स्कूलों में बच्चों के साथ शारीरिक शोषण अथवा प्रताड़ना, स्कूलों में प्रवेश नहीं देना, विकलांगता संबंधी शिकायत, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, यौन शोषण से पीड़ित बच्चों को मुआवजा, चिकित्सा लापरवाही, बालकों से विश्वासघात, बालकों के मामलों में निश्क्रियता, बच्चों के रोग संबंधी, कुपोषण, मध्यान्ह भोजन, मादक द्रव्यों के सेवन एवं नशा तथा पुनर्वास संबंधी मामलों की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *