बिलासपुर, 23 जून 2023/ अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम 26 जून को सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा गृह, जल संसाधन परिसर में आयोजित की गई है। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं तथा जिले के चिन्हांकित मास्टर्स ट्रेनर उपस्थित रहेंगे।
संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के बैनर तले समाज में नशामुक्ति वातावरण निर्मित करने तथा युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है।