बलौदाबाजार,28 जून 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं मुहैया दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में कर्मचारी डाटाबेस एंट्री के सम्बन्ध में सभी विभागों को कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने कहा गया। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन में प्राप्त कमियों के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद को रैंप,शौचालय, विद्युत् व्यवस्था आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. आगामी 2 अगस्त से शुरू होने वाले पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को व्यापक तैयारी करने को कहा गया.स्वीप सम्बन्धी कार्ययोजना के तहत गत निर्वाचन के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने को निर्देशित किया गया | साथ ही आने वाल सत्र में नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं के मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु कॉलेज में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए है। 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी नागरिक आगामी निर्वाचन हेतु पात्र होंगे अत: ऐसे छूटे हुए लोगों का पंजीयन हेतु विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज में जागरूकता अभियान शुरू करने को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल, रोमा श्रीवास्तव सहित सभी आरो एवं एआरओ उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
‘‘छत्तीसगढ़ के महुआ की महक अब देश-विदेश तक‘‘
रायपुर फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ में हर वर्ष लगभग 170 करोड़ रूपए मूल्य के 05 लाख क्विंटल महुआ फूल का संग्रहण होता है। अपनी गुणवत्ता और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही नई तकनीक आदि की सुविधा से इसकी महक अब देश ही नहीं अपितु विदेश तक होने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा […]
*क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 18 जनवरी तक आमंत्रित*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 12 जनवरी 2023/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ता (अशासकीय) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर वरीयता सूची कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सूचना पटल पर और जिले के वेबसाइट https://www.Gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in में देखा जा सकता है। […]
आम जनता राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर,
जांजगीर-चांपा, 21 अप्रैल, 2022 / कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि वे भीषण गर्मी और लू से आम जनता को बचाव एवं राहत पहुंचाने समुचित पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था […]