कलेक्टर ने 18 वर्ष पूरा कर चुके युवओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और स्वीप गतिविधियों के संबंध में महाविद्यालय और स्कूल के प्रचार्यो की ली बैठक
कवर्धा, 28 जून 2023। जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी कॉलेजों और हायर सेंकेण्डरी स्कूलों में पात्रता रखने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही अन्य कामगार युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने स्कूल, कॉलेज में स्वीप मतदाता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए महाविद्यालय और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आम नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने मतदान केन्द्र स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है। विशेष कर महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले और हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले सभी युवा जिनकी आयु 18 वर्ष पूरा हो रहे है, या हो गए है उन सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए कॉलेजों और हायर सेकेण्डरी स्कूल में बूथ बनाकर नाम जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित महाविद्यालय के प्रचार्य, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रचार्य उपस्थित थे।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नाम जुड़वाने युवाओं को करें जागरूक-कलेक्टर
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जनगणना के आधार पर सूची प्राप्त करे। जिसमें 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूरा होने वाले युवाओं का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे पूरा करे। इसमें एक भी युवा नाम जुड़ने से नही छूटना चाहिए। उन्होंने रेडक्रॉस, एनएसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एनजीओ के माध्यम से संगीत सभा, नुक्कड़ नाटक, खेल, कल्चर गतिविधियां, वाद विवाद, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता, फेसबुक, ट्वीटर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों को स्वीप गतिविधि के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता लेने वाले, लघु उद्योग, मिल में कामगार युवा का चिन्हांकन कर नाम जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बोड़ला, पंडरिया विकासखंड वनांचल क्षेत्र में विशेष रूप से पोस्टर, बैनर्स एवं पाम्पलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें युवओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत जोडे
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हैं या करेंगें, उनका नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत जोड़े। किसी भी दशा में नाम छूटना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने बताया कि कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा हैं, जिसके अन्तर्गत क्रमशः 393 एवं 409 कुल 802 मतदान केन्द्र स्थापित है। विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में पुरूष 150880, महिला 146337, तृतीय लिंग 0, कुल 297217 मतदाता एवं 72-कवर्धा में पुरूष 157437, महिला 157108, तृतीय लिंग 03 कुल 314548 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 611765 मतदाता है। जिला अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के कुल 43979 व्यक्ति निवासरत है। जिसमें से 18 प्लस आयुवर्ग के 25158 नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा चुका है। कलेक्टर ने शेष 18821 में से जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं या करेंगे, का चिन्हांकन कर पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 8401 दिव्यांग है। जिसमें से विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 3096 एवं 72-कवर्धा में 2446 कुल 5542 दिव्यांगों का मतदाता सूची में पंजीयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने शेष 2859 दिव्यांगजनों में से पात्र का चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम शत-प्रतिशत जोडने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की बूथ की सूची प्राप्त कर उन मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है या करेंगे वे अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म 6 भरकर संबंधित मतदान केन्द्र में अभिहित अधिकारी, बीएलओ अथवा तहसीलदार, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा ऑनलाईन पोर्टल वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप से फार्म 6 भर सकते है।