छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने हाईटेक बस स्टैंड में लर्निंग लाइसेंस शिविर का अवलोकन कर देखी व्यवस्था

मंत्री श्री अकबर ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया

शिविर में 700 युवाओं ने किया आवेदन, 454 युवाओं को तत्काल बनाकर दिया गया लर्निंग लाइसेंस

जिले में अभियान चलाकर अब तक शिविर के माध्यम से 3 हजार 992 लोगों का बनाया गया लर्निंग लाइसेंस

युवाओं ने कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का जताया अभार

कवर्धा, 03 जुलाई 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज हाईटेक न्यू बस स्टैंड में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। शिविर में जिले के युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया और उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया। शिविर में 700 युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया। जिसमें से 454 युवाओं के आवेदन का तत्काल निराकरण कर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने लर्निंग लाइसेंस शिविर के अवलोकन के दौरान युवाओं से चर्चा भी की। लाइसेंस बनाने आए युवाओं ने इस शिविर के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार जताया। युवाओं ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस बन जाने से सभी बहुत खुश है। इससे युवाओं के समय और धन दोनो की बचत हुई है। लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाने से लाइसेंस बनाने में आने वाली समस्या से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री अकबर के निर्देश पर शिविर के आयोजन से सभी का लाइसेंस बनना संभव हुआ है। लाइसेंस बनने से मोटर सायकल, ट्रेक्टर, कार और अन्य वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इससे वाहन से जुड़े स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलते है।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि वाहन चलाने वाले सभी युवाओं के पास वैध लाइसेंस जरूर होना चाहिए। लाइसेंस बनने से वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इसी के मंशानुरूप आज यहां लर्निंग लाइसेंस बनाने का शिविर लगाया गया। जिससे उन युवाओं को लाभ मिलेगा जिन्होंने अभी तक अपना लाइसेंस नहीं बनवाया है। इससे वाहन से जुड़े स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर शिविर के माध्यम से लाइसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले युवाओं के लिए लाइसेंस बनाने उन क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है, जिससे शहर से दूर वनांचल क्षेत्र तथा आसपास के गांव में रहने वालों युवाओं का स्थानीय स्तर में ही लाइसेंस बन सके। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के विभिन्न शिविर के माध्यम से 3992 लोगों का लाइसेंस बनाया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को हाईटेक न्यू बस स्टैंड में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में 700 आवेदन ऑनलाईन भरा गया। जिसमे लगभग 454 आवेदक को लर्निग लाइसेंस बनाकर दिया गया। शेष आवेदक को परिवहन सुविधा केन्द्र में निराकरण कर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि अब तक शिविर के माध्यम से लगभग 3992 आवेदनों का निराकरण कर कर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया है। अवलोकन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, नगर उपाध्यक्ष श्री जमील खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, नगर पालिका कवर्धा के पार्षदगण श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *