रायपुर, 03 जुलाई 2023/ श्रीमती ममता कुमारी आज गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार रायपुर में महाविद्यालय द्वारा आयोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी छत्तीसगढ़ के छः दिवसीय प्रवास पर है। कार्यक्रम में उन्होंने भारत सरकार की महिलाओं से संबंधित समस्त योजनाओं का विस्तार से चर्चा कर अपने अनुभवों को साझा की। कार्यक्रम के पश्चात् पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं को उनको मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। छात्राओं को देश, महिलाओं एवं समाज के प्रति उनके दायित्व के संबंध में प्रोत्साहित किया। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की क्रियाकलाप, नियम एवं आयोग के द्वारा किये जा रहे समस्त पहलू पर विस्तार से चर्चा की।
श्रीमती ममता कुमारी कल से कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर की दौरे पर रहेंगी। जहॉ वे जिले के महिला जेल, महिला थाना, सखी वन स्टॉप सेंटर के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा संचालित योजना महिलाओं तक कितना पहुंचा है, इसका निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी के साथ बैठक करेंगी।