बीजापुर 05 जुलाई 2023-जिला प्रशासन बीजापुर की अभिनव पहल बीजापुर कैरियर एकेडमी की छात्रा खुशबू रानी पैकरा का डीएवी पब्लिक स्कूल भोपालपटनम में लाइब्रेरियन के पद पर चयन हुआ है। जिला प्रशासन और एकेडमी के लिए यह गर्व की बात है । खुशबू रानी पैकरा ने जिला प्रशासन और बीजापुर केरियर एकेडमी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
संस्थान के शिक्षक किशलय देवांगन ने बताया कि खुशबू नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहती थी टेस्ट में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहता था डीएवी इंटरव्यू के दौरान संस्थान के शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया जिसका परिणाम हुआ की परीक्षा और इंटरव्यू के उपरांत इनका चयन डीएवी लाइब्रेरियन पद पर हुआ है । जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, बीजापुर कैरियर एकेडमी के नोडल अधिकारी श्रीमती सुमन राज ज्वाइंट कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग केएस मसराम, श्री विष्णु दुर्गम शाखा प्रभारी एवं प्रिंसिपल, संस्थान के शिक्षक गण श्री किसलय देवांगन, श्री धनेश्वर देवांगन, श्री उमेश तिवारी एवं मितुल गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशबू रानी पैकरा को बहुत-बहुत बधाई दी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ ने जिले के सुदूर ब्लॉक उसूर के आवापल्ली में लगाया शिविर
बाल अधिकार संबंधी मामलों की सुनवाई कर तत्परतापूर्वक प्रकरणों के निराकरण करने के दिए निर्देश
केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने की दी समझाइश
विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
बीजापुर 05 जुलाई 2023- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की खण्डपीठ द्वारा जिले के अत्यंत सुदूर ब्लॉक उसूर के आवापल्ली स्थित पोटाकेबिन में बाल अधिकार सम्बन्धी प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता ने आवेदकों से रूबरू होकर बाल अधिकारों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की। आयोग द्वारा इस दौरान 300 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए ज्यादातर आवेदन आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने के मिले आवेदन के निराकरण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर मे लाभान्वित होने सुदूर और अंदरुनी गांवों की विशाल जनसंख्या शामिल हुए। प्रकरणों की सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो ने बच्चों के माता पिता से उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और आजिविका के बारे मे जानकारी लेते हुए राष्ट्रीय आजिविका मिशन, शिक्षादूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका जैसे पदो पर नियमानुसार नियुक्ति प्रदान कर पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान आयोग के अध्यक्ष, सदस्य एवं अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन किया जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की जा रही थी। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजन चिकित्सा परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम उसूर श्री बनसिंह नेताम जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम, सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग श्री लुपेन्द्र महिनाग, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक सहित समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 दिव्यांगजनो को ट्रायसाइकिल, 02 लोगों को बैशाखी प्रदान किया गया।
07 जुलाई को होगा आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन
प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण का किया जाएगा शुभारंभ
बीजापुर 05 जुलाई 2023- 07 जुलाई 2023 को रायपुर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभांरभ किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 05 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। 07 जुलाई को आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन होगा जिसमें इकेवायसी, आयुष्मान कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव स्क्रीनिंग होगी।
उक्त कार्यक्रम में जिलास्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा भी किया जाना है। जिसके तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2023 अंतर्गत मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा विलोपन के कार्यवाही। जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के शेष प्रकरणों पर प्रस्ताव अनुमोदन एवं विचार ।
शाला प्रबंधन समिति के कार्यों की समीक्षा ।
ग्राम पंचायतों में छूटे हुए आधार कार्ड हेतु हितग्राहियों की पहचान एवं शिविर आयोजन किये जाने पर चर्चा।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन ।
ग्रामों में गर्भवती महिलाओं हेतु योगा शिविर आयोजन संबंधी प्रचार प्रसार पर चर्चा।
वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा की लंबित आवेदनों के निराकरण पर विचार।
17 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तैयारी पर चर्चा।
ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा ।
सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाडी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा।
जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी देने।
मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवार्रण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना।
ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा।
पेसा नियम 2022 के कडिका 24 एवं 25 के प्रावधानों के अंतर्गत मानव संसाधनों एवं स्थानीय संस्थाओं के समीक्षा के संबंध में चर्चा।
पेसा नियम 2022 के अंतर्गत लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों के नीलामी के संबंध में चर्चा।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्र हेतु) नियम 2023 अंतर्गत साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय के संबंध में चर्चा ।
छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 का प्रत्येक ग्राम सभा में वाचन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने।
मातृ शिशु संस्थान “उत्सव” बीजापुर में गर्भावस्था में दौरे (एक्लम्पसिया) के 12 मामलों का सफलतापूर्वक प्रबंधन
एक्लम्पसिया के लिए शून्य रेफरल
बीजापुर 05 जुलाई 2023- मातृ शिशु संस्थान “उत्सव” जापुर में जून माह में दौरा एवं उच्च रक्तचाप से पीड़ित 12 गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया गया था। इन सभी गर्भवती महिलाओं का प्रबंधन, प्रसव और फिर स्वस्थ स्थिति में छुट्टी दे दी गई।
बहुत अधिक रक्तचाप गर्भवती माताओं में दौरे ऐठन का कारण बनता है। यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है, जिसके लिए आपातकालीन उपचार की आवश्यकता होती है। ये दौरे गर्भवती मां को भ्रम या भटकाव का अनुभव करा सकते हैं या उन्हें कोमा में डाल सकते हैं। एक्लम्पसिया या प्रीक्लेम्पसिया से पीड़ित महिलाओं में किडनी, मस्तिष्क के साथ अन्य अंग और रक्त प्रणालियों को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। सबसे खराब स्थिति में यह भ्रूण माँ या दोनों की मृत्यु का कारण बन सकता है। यह प्रसव के दौरान या उसके बाद अत्यधिक रक्त हानि का कारण भी माना जाता है।
एमसीएच विंग उत्सव के प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा है ”एक्लम्पसिया के उपचार में अत्यधिक उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करना, आगे के दौरों को रोकना और बच्चे की डिलीवरी में तेजी लाना इस गंभीर स्थिति को हल करने के लिए महत्वपूर्ण है। हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेडिकल कॉलेज में रेफर किए बिना इन महिलाओं का यहां सफलतापूर्वक इलाज किया गया और स्थिर स्थिति में छुट्टी दे दी गई।
प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भावस्था के दौरान नियमित प्रसवपूर्व जांच का महत्व बताया। रक्तचाप में वृद्धि उन महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिन पर आपके डॉक्टर प्रसवपूर्व जांच के दौरान नजर रखते हैं। उच्च रक्तचाप का समय पर निदान और उपचार गर्भावस्था के दौरान माँ और बच्चे में उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को रोकता है।
कोमल हाथों से मुलायम ब्रेड और नुकीली कील और मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण-रीपा मे
बीजापुर 05 जुलाई 2023- जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क नित नए मुकाम तय कर रहा है। भोपालपटनम विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रूद्रारम में संचालित रीपा में स्व सहायता समूह की महिलाएं अपने कोमल हाथों से मुलायम ब्रेड, क्रंची टोस्ट और स्वादिष्ट केक का निर्माण कर रही है। बेकरी सामान तैयार करने में पूरी तरह कीटाणु रहित सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कोत्तूर के रीपा में महिलाओं द्वारा नुकीली कील और मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण किया जा रहा है।
बेकरी सामग्री तैयार करने वाली लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लता कोरम ने बताया कि हम महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर पूर्ण सुरक्षित तरीके से ब्रेड, पाव टोस्ट और कुकीज बनाया जा रहा है। जिसे विगत दिनों साप्ताहिक बाजार मद्देड में विक्रय भी किया गया।
कील निर्माण में लगी जय मां स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती चिल्का कुरसम ने बताया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में 50 किलोग्राम से अधिक का कील निर्माण कर चुके हैं।
श्रीराम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति सौजन्य पिरला ने बताया कि हम महिलाओं द्वारा मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण रीपा स्थल पर किया जा रहा है, जिसे बाजार में विक्रय किया जाएगा। रीपा के माध्यम से उत्पादन, विक्रय और उद्यमिता के कार्य कर महिलाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है अब ग्रामीण महिलाएँ भी सफल उद्यमी बनकर आर्थिक गतिविधियों की ओर अग्रसर नजर आ रही है।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा बेरोजगार युवाओं को भेजा गया स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए
बीजापुर 05 जुलाई 2023- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा इकोटूरिज्म एवं अन्य क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उद्यान से लगे ग्रामों में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए भिलाई में अवसर प्रदान किया गया है। आईसीआईसीआई अकादमी ऑफ स्किल्स, भिलाई के अंतर्गत तीन माह का प्रशिक्षण चयनित युवाओं को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों से संबंधित तकनीकी और गैर तकनीकी पाठ्यक्रम जैसे सेल्स, इलेक्ट्रीशियन, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है।
श्री धम्मशील गणवीर, निदेशक, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान ने बताया कि सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रथम चरण में कांगेर घाटी से लगे ग्रामों से 7 युवा, इंद्रावती टाइगर रिज़र्व से लगे ग्रामों से 7 युवा एवं अचानकमार से 10 युवाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।