छत्तीसगढ़

नलकूप गहरीकरण के लिए 22 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

 रायपुर, जुलाई 2023/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कम जल स्तर वाले 17 गांवों में नलकूप गहरीकरण के लिए 22 लाख 67 हजार 8 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत कोरबा जिले के करतला विकासखंड के धमनागुड़ी, खरवानी, ढोढ़ातराई, बरपाली, बुढ़ियापाली, बैगापाली, कापूपहरी, केराकछार, चिकनीपाली, चिचोली, ढे़गुरडीह, गिधौरी, पचपेड़ी, पुरैना (मड़वारानी), सरगबुंदिया, नोनबिर्रा और नवापारा गांव के साधारण गहरे नलकूप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *