छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिव्यांग को मिला मोटराइज्ड सायकल

बलौदाबाजार,10 जुलाई 2023/कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 90 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 30 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 46 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है। आज जनचौपाल में कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम महराजी से पहुंचे दिव्यांग पवन पैकरा ने मोटराइज्ड सायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दिव्यांग पवन पैकरा को मौके पर ही समाज कल्याण विभाग की ओर से मोटराइज्ड सायकल प्रदान किया गया। पवन पैकरा ने मोटराइज्ड सायकल मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होनें कहा कि इससे मुझे आवागमन में काफी राहत मिलेगी। दूसरों पर निर्भरता नहीं रहेगी। जन-चौपाल में आज भाटापारा नगर से पहुंचे अपूूर्व सोनी ने अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने संबंधित जिला पंचायत सीईओ एवं शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए आवेदन की समीक्षा करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने कहा है। इसी तरह भाटापारा में स्थित एकलव्य एकेडमी इंग्लिश मिडियम स्कूल में मनमानी तौर स्वयं के निर्धारित पब्लिकेशन से पुस्तक लेने के लिए पालकों पर अनावश्यक दबाव डालने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तेलासी से पहंुचे आवेदक रामप्यारे पटेल ने समोदा डायर्वसन के तहत भूमि अधिग्रहित हेतु मुआवजा राशि नहीं मिलने को आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने ईई जलसंधान एवं बलौदाबाजार एसडीएम को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह ग्राम लवन से पहंुचे कलाराम डहरिया ने राजस्व न्यायालय नायब तहसीलदार लवन कोर्ट से पारित आदेश की सत्यापित प्रतिलिपि की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करने की निर्देश दिए है। इसी तरह भाटापारा के वार्ड क्रमांक 9 से पहंुचे निवासी एवं पार्षद ने पुराना तालाब दाउ कल्याण सिंह तालाब में चारों तरह सौंदर्यीकरण एवं पचरी निर्माण के लिए मांग की। जिस पर कलेक्टर ने जांच कर आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य करने के लिए आश्वासन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *