छत्तीसगढ़

हरेली तिहार में परिलक्षित होगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति – कलेक्टर

  • 17 जुलाई को हरेली तिहार की आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
  • हरेली तिहार पर व्यापक पैमाने पर किया जाएगा पौधरोपण
  • 17 जुलाई को रोका-छेका अभियान की तैयारी करने कहा
  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत शालाओं के मरम्मत कार्य में गति लाने के दिए निर्देश
  • छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक की तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
  • अवैध नियमितिकरण पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव, जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 17 जुलाई 2023 को हरेली तिहार के अवसर पर व्यापक तौर पर पौधरोपण किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में दो स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने इसके लिए भी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने हरेली तिहार के अवसर पर रीपा में गौमूत्र की खरीदी करने के निर्देश दिए। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए शासन द्वारा विशेष तौर पर कार्य किए जा रहे हैं। हरेली तिहार मनाने के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टॉल लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को खरीफ बुआई कार्य के पहले खुले में चराई कर रहे पशुओं पर नियंत्रण और खरीफ फसलों की सुरक्षा के लिए रोका-छेका अभियान शुरू किया जा रहा है। 17 जुलाई को रोका-छेका अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोका-छेका अभियान के अंतर्गत गौठान में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। बारिश के मौसम को देखते हुए पशुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजनांतर्गत खरीदे गए गोबर तथा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को सुरक्षित रखने कहा। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक प्रारंभ हो रहे हैं। इसके लिए आवश्यक तैयारी हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए 17 जुलाई को दिग्विजय स्टेडियम में नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण का शुभारंभ होगा। उन्होंने वहां सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाने कहा। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने अवैध नियमितिकरण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन चिन्हांकन एवं अन्य आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली। नगरीय निकायों में भी हरेली तिहार के अवसर पर व्यापक तौर पर पौधरोपण किया। रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत शालाओं के मरम्मत कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंात्रिकी सेवा को शालाओं के मरम्मत कार्य 17 जुलाई के पहले प्रारंभ करने के लिए कहा। सभी एसडीएम प्राथमिकता से अत्यंत जर्जर भवन को प्राथमिकता से डिस्मेंटल करने कहा। आरटीओ अधिकारी को सड़क सुरक्षा अंतर्गत निरस्त किए गए लाईसेंस के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि हरेली तिहार के दिन अभियान चलाकर ऐसे किसान जिन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए पर्ची कटा ली है, उनको वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के लिए ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने जिला पशु चिकित्सालय में अच्छा ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए कहा। अभियान चलाकर किसानों के लिए केसीसी बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम डोंगरगांव को पीडब्ल्यूडी द्वारा रेस्ट हाऊस निर्माण के लिए जमीन का चिन्हांकन करने के लिए कहा। उन्होंने इस अवसर पर सुपोषण अभियान, चिटफण्ड कंपनी, वन अधिकार, पोषण पुनर्वास, निक्षय मित्र, कानून व्यवस्था, जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं शासन की अन्य योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब की राशि अंतरित कर दी गई है। हरेली तिहार कृषि विज्ञान केन्द्र एवं इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय की सहभागिता से मनाया जाएगा। हरेली तिहार के अवसर पर व्यापक पैमाने पर पौधरोपण के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के उठाव का कार्य किया जाएगा। उन्होंने 17 जुलाई से दिग्विजय स्टेडियम में प्रारंभ हो रहे नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *