सीमावर्ती क्षेत्रों में आबकारी, परिवहन एवं जीएसटी विभाग की बैरिकेटिंग प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए
- कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को तेज गति से तैयारी करने के दिए निर्देश
- मतदाता सूची के प्रकाशन त्रुटि रहित होना चाहिए
- मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को
- मतदाता जागरूकता के लिए प्रदर्शित ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की ली जानकारी
राजनांदगांव, जुलाई 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को तेज गति से तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन में किसी प्रकार की गलती नहीं होना चाहिए। मतदाता सूची को सर्वप्राथमिकता के साथ त्रुटिरहित प्रकाशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 से मतदान केन्द्रों में अविहित अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रकाशन कर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में पठन किया जाएगा और उसी दिन ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मॉनिटरिंग करने के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अविहित अधिकारी और बीएलओ को प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित करने कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को पुलिस विभाग के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता के लिए प्रदर्शित ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं को ईव्हीएम, वीवीपैट और बैलेट पेपर की जानकारी देने कहा। उन्होंने जिला एवं तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। स्वीप अंतर्गत जिला स्तर पर सायकल रैली एवं हेलमेट लगाकर मोटर सायकल रैली मतदाता जागरूकता हेतु आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में नाका एवं बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए और कड़ाई से चेकिंग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आबकारी, परिवहन एवं जीएसटी विभाग की बैरिकेटिंग प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए होर्डिंग लगाने के लिए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि जिन गांवों में ईव्हीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन करना है वहां एक दिन पूर्व मुनादी करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके। उन्होंने 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के एवं प्रथम बार मतदान देने वाले युवाओं को विशेष रूप से जानकारी देने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। दावा-आपत्ति 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं। इसके लिए विशेष शिविर 12 एवं 13 अगस्त और 19 और 20 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा। दावा-आपत्ति का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूची का वाचन बीएलओ द्वारा किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित भागों की नामावली का वाचन वार्ड एवं मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा स्तर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल, महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने एवं पुनरीक्षण संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान हेतु जारी किया जाना है, द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रवार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 5392 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे दर्ज है। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान हेतु जारी किया जाना है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे। जिले में कुल 5922 दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एसडीएम, तहसीलदार जुड़े रहे।