गुड़ेलिया में संचालित रिपा से जुड़कर कार्य करने वाले नारी संगठन के कामकाज की प्रशंसा, बताया राज्य के लिए रोल मॉडल
पगडंडियों से चलकर नरवा के तहत हुए कार्यो का किया अवलोकन,जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका- सुब्रत साहू
बलौदाबाजार,28 जुलाई 2023/बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी लेने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू आज एक दिवसीय दौरे में रहे। इस दौरान उन्होनें भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गुड़ेलिया के गौठान में संचालित ग्रामीण औद्योगिक पार्क, स्कूल भवन,पंचायत भवन का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात, स्वच्छ भारत मिशन, ईवीएम डेमोस्ट्रेशन के कार्याें सहित ग्राम देवरी में अमृत सरोवर एंव सिमगा विकासखण्ड के ग्राम पोैंसरी में जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यों का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त ग्राम दुलदुला में नरेगा के अंतर्गत नरवा के कार्यों का अवलोकन किया। भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गुडेलिया गोठान में संचालित गतिविधियों का अवलोकन करते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं से गोठान में संचालित गतिविधियों से जुड़कर जीवन मे आए सकारात्मक बदलाव के सम्बंध में जानकारी हासिल की। महिलाओं ने बताया कि गोठान व रीपा से जुड़कर उनकी आर्थिक स्थित में काफी सुधार आया है। परिवार के सदस्य भी उनकी सहायता करते है। गुड़ेलिया गोठान में रीपा अंतर्गत पावर ब्लॉक निर्माण, फ्लाई ऐश निर्माण, खिला निर्माण, चौन लिंक फेंसिंग निर्माण, मसाला उत्पादन इकाई स्थापित किया गया है। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने नारी संगठन के कामकाज की प्रशंसा करते हुए पूरे राज्य के लिए रोल मॉडल बताया। इसके पश्चात अपर मुख्य सचिव ने शास. प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में पहंुचकर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होनें बच्चों से बातचीत कर शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परखा। इस दौरान उन्होनंे व्यवस्थित ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया एवं भवन की तारीफ भी किया। इस मौके परइस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर प्रसन्ना,मनरेगा आयुक्त रजत बंसल, कलेक्टर चंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अपर मुख्य सचिव ने ग्राम गुडे़लिया एवं पौंसरी के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हितग्राहियों के घर पहुंचकर निर्मित मकान का अवलोकन किया। इस दौरान मकान मालिक एवं उनके परिवार के सदस्यों ने पक्की मकान बनने से जीवन में हुए बदलाव के बारे में अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही ग्राम पौंसरी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। इसके साथ ही पाइप बिछाने के लिए सीसी रोड के बीचो-बीच गढ्ढा करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए है।
अमृत सरोवर तट में किया वृक्षारोपण,पूर्व सैनिक भी रहे उपस्थित
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ग्राम देवरी में नवनिर्मित अमृत सरोवर तट के नजदीक आम वृक्ष का रोपण किया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक धीरेंद्र कमरा वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मनरेगा के तहत अमृत सरोवर के हुए कार्याे पर सतुष्टि जताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उक्त तालाब में बहुत अच्छे तरीके से मछली पालन सहित अन्य रोजगार मुलक कार्य किए जा सकतें है। श्री साहू ने इसके लिए उपस्थित प्रगति टू एवं जागृति महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो से चर्चा कर जायजा लिया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर प्रसन्ना, समग्र शिक्षा महा प्रबंधक इफ्फत आरा, मनरेगा आयुक्त रजत बंसल,कलेक्टर चंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।