छत्तीसगढ़

हेपेटाईटिस दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बलौदाबाजार,28 जुलाई 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा डॉ.एम.पी.महिस्वर के निर्देश पर आज विश्व हेपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय पंडित चक्रपाणी हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार में चित्रकला प्रतियोगिता (हेपेटाईटिस थीम) का आयोजन किया गया। जिसमें हेपेटाईटिस बी. एवं सी. से बचाव हेतु टीकाकरण, सुरक्षित इन्जेक्शन का महत्व एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन (रक्त अंतरण) सुरक्षा तथा हेपेटाईटिस ए व ई से बचाव हेतु शुध्द जल एवं स्वच्छ भोजन के विषय भी शामिल किया गया है।
नेशनल हेपेटाईटिस कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. अभिजीत बेनर्जी द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को हेपेटाइटिस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाईटिस बीमारी लीवर में संक्रमण के कारण होती है। वही हेपेटाईटिस ए और ई दूषित भोजन के कारण होती हैै। हेपेटाइटिस बी, सी और डी संक्रमित रक्त से फैलती है। इसके अलावा असुरक्षित रक्त संक्रमण, असुरक्षित इंजेक्शन का इस्तेमाल भी इसके संक्रमण की मुख्य वजह है। इस बीमारी से सबसे आम लक्षणों में त्वचा या आंखा का सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना, भूख न लगना, उल्टी होना, बुखार और थकान जो लम्बे तक हो सकती है।
साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा श्रीमति अनुपमा तिवारी ने बताया कि हेपेटाईटस बी और सी का उपचार, बेसलाइन टेस्ट और वायरल टेस्ट सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है। हेपेटाईटिस बी से बचाव के लिये नवजात षिषु को जन्म के 24 घंटे के अंदर हेपेटाईटिस बी का टीका लगना अनिवार्य हैै। इस दौरान कार्यक्रम में शासकीय पंडित चक्रपाणी हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार प्राचार्य श्री बी. सिंग एवं अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *