बलौदाबाजार,31 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब 16 अगस्त 2023 तक फसल बीमा करवा सकते हैं। इस हेतु जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक निकटतम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक या व्यावसायिक बैंकों तथा सामान्य सुविधा केन्द्रों में जाकर अपने फसल का फसल बीमा करवा सकते हैं। उपसंचालक कृषि बलौदाबाजार- भाटापारा से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ और रबी फसल सीजन के लिए फसल बीमा योजना लागू की गयी है। जिसके तहत खरीफ सीजन के धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल हैं। वहीं रबी सीजन के चना, गेहूं सिंचित एवं असिंचित एवं राई और सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है। जिसके लिये खरीफ फसल हेतु बीमित राशि का 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी हो, प्रीमियम के रूप में वहन किया जाएगा। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 3 वर्षों के लिये जिले में चयनित एचडीएफसी इर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फसल बीमा करने निर्धारित किया गया है। खरीफ फसल हेतु बीमित राशि प्रति हेक्टेयर के मान से निर्धारित है जिसके तहत धान सिंचित के लिए 52 हजार रुपए, धान असिंचित हेतु 44 हजार रुपये, मक्का के लिए 40 हजार रुपए, अरहर हेतु 22 हजार रुपए, उड़द एवं मूंग के लिए 20 हजार रुपये, कोदो हेतु 15 हजार रुपये, कुटकी के लिए 16 हजार रुपए और रागी के लिये 11 हजार रुपए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। धान सिंचित, धान असिंचित एवं मक्का फसल हेतु अधिसूचित फसल का रकबा ग्राम के लिए 10 हेक्टेयर और उड़द, मूंग, अरहर, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल हेतु अधिसूचित फसल का रकबा राजस्व मंडल के लिए 20 हेक्टेयर निर्धारित की गयी है। उपसंचालक कृषि द्वारा जिले के अधिकाधिक किसानों से निर्धारित तिथि 16 अगस्त 2023 तक अपनी फसल का अनिवार्य रूप से बीमा करवाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत लाभान्वित होने का आग्रह किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में यह तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर कर 16 अगस्त कर दी गयी है।
संबंधित खबरें
प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को शो कॉज नोटिस
बिलासपुर फरवरी/sns/स्थानीय निकाय के लिए आयोजित चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। ये सब अधिकारी 30 और 31 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण से बिना सूचना दिए शामिल नहीं हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्हें 24 घण्टे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। जिन्हें […]
पवित्र सावन मास के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार किया शिव रूद्रामहाभिषेक
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, एवं शांति की कामना की
शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यों की हुई समीक्षा बैठक
रायगढ़, फरवरी 2023/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नटवर रायगढ़ में विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री जी आर.जाटवर, एबीईओ रायगढ़ श्री डी.पी पटेल एवं श्री अनिल कुमार साहू […]