छत्तीसगढ़

डीआईजी, कलेक्टर  एवं एसपी ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुस्कार से सम्मानित

संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ी दिखाएगें अपना दम बीजापुर 31 जुलाई 2023- जिला प्रशसान के अभिनव पहल जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए जिले में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 29 से 30 जुलाई तक आयोजित हुआ। बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीआरपीएफ 

डीआईजी श्री एस.के.मिश्रा, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेर्य ने विजेता खिलाडियों को नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र एवं शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री अशोक पटेल, जिला खेल अधिकारी दिलीप उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। उक्त प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना दम दिखाएंगे । विजेता खिलाड़ियों में एकल महिला वर्ग में रानू मंडावी प्रथम स्थान एवं सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही, यह यह दोनों खिलाड़ी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के है इसी तरह बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी से महिला डबल में रानू मंडावी, पुष्पलता दिवान प्रथम एवं पायल और सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही। मिक्स डलल में रिंकू हेमला, रानू मंडावी प्रथम एवं युवराज देव, पायल पुनेम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-17  पुरुष एकल में साई एकडे़ प्रथम एवं प्रकाश एंड्रिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष डबल्स में प्रथम स्थान रिंकू हेमला , विमल टोप्पों एवं द्वितीय स्थान अखिलेश शुक्ला एवं प्रमोद ने प्राप्त किया। 35 वर्ष आयु समूह में पुरुष डबल का खिताब प्रमोद हेमला एवं जयप्रकाश नक्का एवं द्वितीय स्थान पर विनोद एक्का एवं ज्ञानेद्र सिंह रहे। सीआरपीएफ

 डीआईजी श्री एस.के. मिश्रा एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अधिकारी-कर्मचारी को शुभकामनाएं दी। वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अगले पडाव के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए उन्हें पूरी क्षमता, जोश और जूनून के साथ फिर से प्रयास करने लिए प्रोत्साहित किया।

तार फेंसिंग के निर्माण से आर्थिक उन्नति के लिए राह होगी आसान-कमली तेलमरीपा केन्द्र मिनगाचल मे गेन्दा स्व-सहायता समूह की महिलाएं तार फेसिंग के उत्पादन से जुडे़ बीजापुर 31 जुलाई 2023- महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के स्थापना से स्थानीय ग्रामीण महिलाएं एवं युवा रोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे है। यह रीपा केन्द्र ग्रामीणों को एक सफल उद्यमी बनाने का राह आसान कर रही है, जहां ग्रामीण युवा, महिलाएं उत्पादन, विक्रय सहित विभिन्न आयामों को सीख कर एक सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर है भैरमगढ़ ब्लॉक के रीपा केन्द्र मिनगाचल अंतर्गत चैनलिंक फेंसिंग का कार्य कर रही गेन्दा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कमली तेलम ने बताया कि वह उनके समूह मे कुल 10 महिलाएं है जो तार फेंसिंग निर्माण कार्य में जुड़ी है। खेती, किसानी, बाड़ी सहित अन्य प्रयोजन के लिए जिले के लोग जगदलपुर, दंतेवाड़ा जैसे दूसरे जिले से तार फेंसिंग खरीद रहे है, जो काफी मंहगा पड़ता है। स्थानीय स्तर पर तार फेंसिंग की उपलब्धता होने से कम कीमत पर सुगमतापूर्वक यहां के ग्रामीणों को तार फेंसिंग मिल सकेगा। वहीं शासकीय कार्यो के लिए भी रीपा से बने तार फेंसिंग का विक्रय किया जाएगा। जिससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होगा। वहीं गेन्दा स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी आर्थिक रुप से समृद्ध हो सकेंगे। कमली तेलम ने बताया अभी कार्य शुरुआत की स्थिति में 7 बंडल बना चुके है और उत्पादन और विक्रय को बढ़ाने के लिए हम सभी सदस्य सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुुमार साहू के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे है। वहीं मैदानी अमला नोडल अधिकारी एवं रीपा मैनेजर द्वारा लगातार मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया जा रहा है जिससे हम सभी सदस्य काफी उत्साहित है। 

दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् निराकरण विवरण सूची जारी
बीजापुर 31 जुलाई 2023- कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा अंतर्गत संविदा/कलेक्टर दर के पदों के लिए विज्ञापन जारी की गई थी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र/अपात्र सूची जारी करते हुए 24 जुलाई 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। सभी प्रकार के दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए चयन समिति द्वारा निराकरण का विवरण जिला कार्यालय के सूचना पटल सहित जिले के वेबसाईट 

www. bijapur.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत 02 अगस्त को आयोजित होगा साईकिल रैली

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय से शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय तक होगी रैली

समाज के सभी वर्गों को साईकिल रैली में भाग लेने की अपील बीजापुर 31 जुलाई 2023/मतदाता सूची  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के द्वितीय चरण कार्यक्रम के दृष्टिगत विशेष स्वीप गतिविधियों के तहत   02 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा उक्त रैली स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर से शुरू होकर शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय में संपन्न होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने समाज के समस्त वर्गो युवा, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजनो, तृतीय लिंग,एवं समाज सेवी संस्थाओं को मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होने की अपील की है।वही सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उक्त रैली मे शामिल होंगे।मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत इस रैली के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाया जाएगा।वहीं मतदाताओं द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने निर्भीक होकर धर्म, जाति ,वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई जाएगी।

2 अगस्त को आयोजित होगा विशेष ग्रामसभा

बीएलओ करेंगे मतदाता सूची का वाचन
बीजापुर 31 जुलाई 2023/ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के तहत् जारी कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 दिन बुधवार प्रारुप-5 में विधिवत रुप से किया जाएगा। उक्त दिवस को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से वाचन किया जाएगा। वहीं नगरीय क्षेत्रों में  वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित वार्ड भागो की नामावली का वाचन संबंधित वार्ड मतदान केंद्रों पर विशेष वार्डसभा का आयोजन भी किया जाएगा जिसके लिए सीएमओ नगरपालिका बीजापुर द्वारा 02 से 08 अगस्त आयोजित होने वाले वार्ड सभा का कार्यक्रम जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विशेष ग्राम सभा आयोजित कर पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर मे उपलब्ध कराने के निर्देश सर्व संबंधित अधिकारियों को दिए है।

जिले में लखपति पहल, मिशन-25 एवं मतदाता जागरूकता(SVEEP) आधारित बैठक
बीजापुर [31 जुलाई 2023/ जिला सीईओ और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण सभा में, वित्तीय समावेशन, आय संवर्धन, स्थानीय रोजगार , विकास और चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन प्रमुख पहलों के कार्यान्वयन पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक लखपति ऐप, मिशन-25 और SVEEP पर केंद्रित रही, जिसमें जिले में प्रभावकारी  बदलाव लाने पर चर्चा किया गया।

“लखपति ऐप” एक अभिनव डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जिसे परिवारों के आय स्रोतों के आँकलन और मापन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य परिवारों की वित्तीय संसाधनों, उपकरणों और प्रशिक्षण तक पहुंच का मापन एवं आँकलन  करना है, जिससे सरकारी तंत्र को  आय उत्पन्न करने और आजीविका में सुधार करने के प्रयासों के लिए समन्वय एवं अभिसरण करने की योजना बनाने में मदद मिल सके । बैठक के दौरान, अधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायों के उत्थान और जिले में आर्थिक असमानताओं को कम करने के उद्देश्य से ऐप द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के साथ ही बाहुप्रतीक्षित ‘ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना’ (VPRP) द्वारा प्रदत्त रिपोर्ट और मांगों पर भी चर्चा की।  
सरकार की प्रमुख पहल “मिशन-25” कार्यक्रम बैठक का एक अन्य केंद्र बिंदु था। इसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक जिले में  परिवारों के आय को विभिन्न विभागों के  अभिसरण और सहयोग द्वारा रोजगार के अवसरों को बहुआयामी बनाना है। मिशन-25 के सहायता से जिले का प्रयास समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल करना है। उपस्थित लोगों ने मिशन की प्रगति में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया कि यह निर्धारित समय के भीतर अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ट्रैक पर रहे।
निर्धारित समय – सीमा बैठक के दौरान चर्चा किया गया एक अन्य प्रमुख एजेंडा व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम था। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, SVEEP पहल का उद्देश्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए शिक्षित और संगठित करना है। प्रतिभागियों ने मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देने, मतदान के अधिकारों के बारे में जागरूकता और जिम्मेदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व पर विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा की। जिला सीईओ श्री रवि साहू ने विकासखंडों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र के महा यज्ञ से जोड़ने का प्रयास करने को कहा, साथ ही हाट-बाजार, विद्यालयों, कॉलेजों , चिकित्सालयों, सार्वजनिक बसों, एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता के प्रयासों को जारी रखने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला अधिकारियों और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने इन परिवर्तनकारी पहलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने लखपति ऐप, मिशन-25 और SVEEP पहल के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदायों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला सीईओ  ने अधिकारियों को कार्यक्रमों को शानदार और सफल  बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “इन पहलों में हमारे नागरिकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की क्षमता है। आइए हम बीजापुर को दूसरों के अनुकरण के लिए एक आदर्श जिला बनाने के लिए हाथ मिलाएं।”
बैठक के दौरान उप-संचालक पंचायत श्री गीत सिंहा, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके,उप संचालक कृषि श्री पीएस कुशरे, उप संचालक पशुपालन डॉ एस.एस. राजपूत,  मनरेगा व एनआर एल एम के अधिकारी गण एवं पीपीआई फ़ेलो उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *