छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मरवाही द्वारा विभाग प्रमुखों को वितरित किया गया फर्स्ट एड मेडिकल किट

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 अगस्त 2023/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रिया गोयल के निर्देशानुसार आज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मरवाही में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.हर्षवर्धन मेहर के द्वारा फर्स्ट एड मेडिकल किट विद्युत विभाग प्रमुख जफर मलिक एवं अन्य विभाग प्रमुखों को फर्स्ट एड मेडिकल किट वितरण किया गया। उन्होंने खण्ड स्तरीय सभी विभाग प्रमुखों के साथ स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कुछ चर्चाएं भी की। बीएमओ ने बताया कि फर्स्ट ऐड बॉक्स में आपातकालीन स्थिति में प्रयोग करने के लिए दवाएं, उपकरण और अपनी सुरक्षा करने वाली कुछ दवाइयां है। इस किट की मदद से घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई जा सकती हैं। उन्होंने सभी को अपने घर, संस्थान, यात्रा और हर जरूरी स्थान पर फर्स्ट एड मेडिकल किट रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *