8 अगस्त तक स्वप्रमाणित दस्तावेजों सहित दावा-आपत्ति आमंत्रित
जगदलपुर, 04 अगस्त 2023/ जिले के अंतर्गत माड़पाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी, मांझीगुड़ा, चिंगपाल, भानपुरी, धरमपुरा, बकावंड और नानगुर में संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए कुल प्राप्त आवेदन पत्रों की विषयवार सूची दावा-आपत्ति हेतु जारी किया गया है। उक्त सूची के बारे में सम्बन्धित अभ्यर्थी स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति आगामी 8 अगस्त 2023 तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त नियत तिथि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।