छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लगातार राशि का किया जा रहा भुगतान

  • श्री महादेव यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने पर जहर सेवन करने की अफवाह भ्रामक
  • आवास श्री महादेव यादव के नाम से स्वीकृत नहीं बल्कि उनकी पत्नी श्रीमती ललिता बाई यादव एवं उनकी सास श्रीमती जंत्री बाई यादव के नाम से स्वीकृत
  • आवास निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार श्री महादेव यादव की पत्नी एवं सास को अब तक 1 लाख 85 हजार 155 रूपए की राशि का किया जा चुका भुगतान
  • विगत माह 8 करोड़ की राशि शासन से प्राप्त हुई थी, जिसका हितग्राहियों को किया गया पूर्ण भुगतान
    राजनांदगांव, अगस्त 2023। समाचार पत्रों में श्री महादेव यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने पर मृत्यु होने संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है। इस संबंध में तथ्यों की जांच की गई है कि आवास श्री महादेव यादव के नाम से स्वीकृत नहीं है बल्कि उनकी पत्नी श्रीमती ललिता बाई यादव एवं उनकी सास श्रीमती जंत्री बाई यादव के नाम से स्वीकृत है। श्री महादेव यादव वार्ड क्रमांक 44 में रहते थे। श्री महादेव यादव के द्वारा पत्नी श्रीमती ललिता यादव एवं सास श्रीमती जंत्री बाई यादव के आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा था। आवास निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार श्री महादेव यादव की सास को दो किश्तों का भुगतान किया जा चुका है। 27 जून 2023 तक 1 लाख 28 हजार 622 रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। 9 फरवरी 2023 को पहली किस्त की राशि 53 हजार 593 रूपए तथा 27 जून 2023 को दूसरे किस्त की राशि 75 हजार 31 रूपए का भुगतान लिंटल स्तर के लिए किया गया है। आवास निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार उनकी पत्नी श्रीमती ललिता यादव को 18 जुलाई 2023 तक 56 हजार 531 रूपए की राशि का भुगतान नींव स्तर के लिए किया जा चुका है। दोनों हितग्राही को 1 लाख 85 हजार 155 रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लगातार भुगतान किया जा रहा है और शासन द्वारा प्राप्त राशि की प्रक्रिया सतत जारी है। विगत माह 8 करोड़ की राशि शासन से प्राप्त हुई थी। जिसका पूर्ण भुगतान हितग्राहियों को किया जा चुका है। श्री महादेव यादव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त की राशि भुगतान के संबंध में नगर निगम कार्यालय में कभी किसी प्रकार से लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की गई है और न ही इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री महादेव यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 44 में अन्य हितग्राहियों के स्वीकृत आवासों के ठेकेदारी करते हुए आवास निर्माण का कार्य किया जाता था। श्री महादेव यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने पर जहर सेवन करने की अफवाह भ्रामक एवं निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *