राजनांदगांव 08 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली राजनांदगांव जिले की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव तथा जूनियर, सिनियम कॉमनवेल्थ में कास्य पदक विजेता जगदीश विश्वकर्मा को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ज्ञानेश्वरी यादव एवं जगदीश विश्वकर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला खेल के क्षेत्र में प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है और यहां से अनेक खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे इसी तरह देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार ने भी ज्ञानेश्वरी यादव एवं जगदीश विश्वकर्मा को बधाई एवं शुभकानाएं दी और कहा कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों से सभी को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उनके विविध उपलब्धियों को विवरण भी प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव के ग्रीस में आयोजित जूनियर वल्र्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पयनशिप में 3 रजत पदक जीतने पर पुलिस विभाग में एएसआई पद पर नौकरी देने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स जूनियर एवं सीनियर वर्ग में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल भी हासिल किया है।